West Bengal Assembly Election 2021: ममता बनर्जी ने कोलकाता में किया रोड शो, उमड़ी भारी भीड़

West Bengal Assembly Election 2021 बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कोलकाता में ढकुरिया ब्रिज से कालीघाट चौराहे तक रोड शो किया। ममता के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। ममता ने कहा कि देश में रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कमी है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 03:59 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 04:11 PM (IST)
West Bengal Assembly Election 2021: ममता बनर्जी ने कोलकाता में किया रोड शो, उमड़ी भारी भीड़
ममता बनर्जी ने कोलकाता में किया रोड शो, उमड़ी भारी भीड़। फाइल फोटो

कोलकाता, एएनआइ। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कोलकाता में ढकुरिया ब्रिज से कालीघाट चौराहे तक रोड शो किया। ममता के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। इस बीच, ममता बनर्जी पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा है कि 5.4 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक, रेमेडीसविर और टोसिलिजाबम दवाओं की निरंतर आपूर्ति और जल्द से जल्द ऑक्सीजन की आपूर्ति का अनुरोध करें। ममता ने कहा कि देश में रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कमी है। आज हमारे देश में कोई दवा नहीं है, लेकिन 80 देशों में दवाएं भेजी गईं। आप दवाएं भेज रहे हैं तो मुझे कोई समस्या नहीं है, लेकिन पहले अपने राष्ट्र को उपलब्ध कराएं। आप अपना नाम गौरवान्वित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

इधर, भाजपा द्वारा शुक्रवार को कथित आडियो क्लिप जारी किए जाने के बाद बंगाल की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को शीतलकूची घटना संबंधी आडियो क्लिप पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरते हुए कहा कि दीदी अब शवों पर भी राजनीति कर रहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वह खुद को देश के संविधान से ऊपर समझती हैं और राजनीति करने के लिए झूठे आरोप लगाकर केंद्रीय बलों और सेना तक को बदनाम कर रही हैं। वहीं, ममता बनर्जी ने एक रैली में कहा है कि वह इस पूरे मामले की सीआइडी से जांच कराएंगी। राज्य के छह जिलों की 45 विधानसभा सीटों पर पांचवें चरण के तहत हो रहे मतदान के बीच प्रधानमंत्री ने बंगाल के औद्योगिक शहर आसनसोल और दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर में दो रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण, महिला सुरक्षा, दलितों का अपमान सहित कई मुद्दों पर ममता बनर्जी को निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने दावा किया कि दो मई को बंगाल की जनता दीदी को भूतपूर्व मुख्यमंत्री का प्रमाणपत्र देने वाली है।

ममता बंगाल चुनाव के दौरान कूचबिहार में हुई गोलीबारी संबंधी कथित आडियो टेप सामने आने के एक दिन बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को आरोप लगाया कि उनका फोन टैप किया जा रहा है। ऐसे में वह मामले की आपराधिक अन्वेषण विभाग (सीआइडी) से जांच कराएंगी। दरअसल, भाजपा ने शुक्रवार को एक कथित आडियो क्लिप जारी किया था, जिसमें ममता बनर्जी शीतलकूची से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार से कथित तौर पर यह कहती सुनाई दे रही हैं कि वह केंद्रीय बलों की गोलीबारी में मारे गए चार लोगों के शवों के साथ रैलियां करें। शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, 'मैं इस मामले में सीआइडी जांच का आदेश दूंगी। मैं जासूसी संबंधी इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल किसी को नहीं छोड़ूंगी। मुझे पता चल चुका है कि इसके पीछे कौन है।' केंद्रीय बलों पर लगाया आरोप तृणमूल प्रमुख ने कहा, 'वे (भाजपा नेता) हमारी रोजाना की बातचीत भी छिप कर सुन रहे हैं। ऐसा लगता है कि वे फोन पर होने वाली खाना बनाने और घर के अन्य कामों से जुड़ी हमारी बातों को भी टैप कर रहे है।' ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि इस प्रकार के कृत्यों में केंद्रीय बलों के कुछ एजेंटों को भी शामिल किया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी