West Bengal Chunav 2021: BJP सांसद लॉकेट चटर्जी ने चुंचुरा के मंदिर में की प्रार्थना, TMC के इस प्रत्‍याशी से है कड़ा मुकाबला

भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने प श्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान शुरू होने से ठीक पहले चुंचुरा के एक मंदिर में प्रार्थना की। लॉकेट चटर्जी का चुंचुरा विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के असित मजूमदार और फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रणब घोष से कड़ा मुकाबला है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 08:41 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 09:02 AM (IST)
West Bengal Chunav 2021: BJP सांसद लॉकेट चटर्जी ने चुंचुरा के मंदिर में की प्रार्थना, TMC के इस प्रत्‍याशी से है कड़ा मुकाबला
सांसद लॉकेट चटर्जी ने मतदान शुरू होने से ठीक पहले चुंचुरा के मंदिर में प्रार्थना की

कोलकाता, एएनआइ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद लॉकेट चटर्जी (Lockett Chatterjee) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान शुरू होने से ठीक पहले चुंचुरा ( Chunchura)  के एक मंदिर में प्रार्थना की। चटर्जी चुंचुरा विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं। इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) असित मजूमदार और फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रणब घोष से लॉकेट चटर्जी के कड़ा मुकाबला हैं।

  पश्चिम बंगाल के चौथे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए पांच जिलों  कूच बिहार, अलीपुरद्वार, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली  के 44 निर्वाचन क्षेत्रों के 373 उम्मीदवारों मैदान में हैं। 44 निर्वाचन क्षेत्रों में, नौ सीट हावड़ा में, 10 सीट हुगली में, 11 सीट दक्षिण 24 परगना में, पांच सीट अलीपुरद्वार में और नौ सीट कूच बिहार में हैं। 

चौथे चरण के इस मतदान में कुल 1,15,81,022 मतदाता भाग लेंगे, जिनमें से 2,63,016 पहली बार वोट डालेंगे।सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र बल्ली 1,76,001 मतदाताओं के साथ है जबकि चुंचुरा 3,13,701 मतदाताओं वाला सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र है। बंगाल विधानसभा चुनाव का पांचवें चरण की वोटिंग 17 अप्रैल को होगी।  वोटों की गिनती 2 मई को की जाएगी।

chat bot
आपका साथी