Amitabh Bachchan COVID News : अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित होने से बांग्ला फिल्म उद्योग भी चिंतित

टालीवुड के कलाकारों ने की उनके और अभिषेक के जल्द स्वस्थ होने की कामना-कोलकाता में जगह-जगह की जा रही हैं प्रार्थनाएं यज्ञ के आयोजन की भी तैयारी

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 02:51 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 02:51 PM (IST)
Amitabh Bachchan COVID News : अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित होने से बांग्ला फिल्म उद्योग भी चिंतित
Amitabh Bachchan COVID News : अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित होने से बांग्ला फिल्म उद्योग भी चिंतित

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके अभिनेता पुत्र अभिषेक बच्चन के कोरोना संक्रमित होने से बांग्ला फिल्म उद्योग भी बेहद चिंतित है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है। बांग्ला फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी ने ट्वीट किया-'जल्दी ठीक हो जाइए सर! हम सभी आपके और अभिषेक बच्चन के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।'

अभिनेता देव ने कहा-' कुछ नहीं है कहने के लिए। हम सभी को किसी न किसी दिन इसका सामना करना पड़ेगा। आप मैटिनी आइडल हैं। मेरा हीरो हार नहीं सकता...मेरी प्रार्थनाएं... ' अभिनेत्री रुक्मिणी मैत्र ने कहा-'लाखों लोगों की प्रार्थनाएं, प्रार्थनाएं और बहुत सारीड प्रार्थनाएं.... हम विरासत को जाने नहीं दे सकते। सर, हमें पता है कि आप निश्चित रूप से लड़ाई करके वापसी करेंगे। आपको करना ही होगा! आपकी राह में सारी सकारात्मकता हो।' अभिनेता जीत ने कहा-'आपके स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।जल्दी से ठीक हो जाइए सर!' अभिनेता अंकुश हाजरा ने कहा-'हम बस यही चाहते हैं कि यह मुस्कान हमेशा बरकरार रहे। हमारी प्रार्थनाएं आपके और आपके परिवार के साथ हैं। मैं भगवान से हिंदी सिनेमा के भगवान को सुरक्षित और स्वस्थ रखने की प्रार्थना करूंगा।'अभिनेता सोहम चक्रवर्ती ने कहा-'आपके द्रुतगति से स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा-'अपना ख्याल रखिए सर। आपके द्रुतगति से ठीक होने की प्रार्थना करती हूं।'

टालीवुड के कलाकारों के साथ-साथ कोलकाता में अमिताभ के लाखों प्रशंसक भी उनके और अभिषेक के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं ।महानगर में जगह-जगह प्रार्थनाएं की जा रही हैं। कुछ जगहों पर यज्ञ के आयोजन की भी योजना है।

गौरतलब है कि बांग्ला फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता रंजीत मल्लिक व उनकी अभिनेत्री पुत्री कोयल मल्लिक भी शुक्रवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। 

गौरतलब है कि महानायक अमिताभ बच्चन के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों को हल्का संक्रमण है। एंटीजन टेस्ट से दोनों के संक्रमित होने का पता चला था, जिसके बाद उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्टाफ के सदस्यों का भी टेस्ट कराया गया था, जिसमें जया बच्चन, ऐश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्टाफ के सदस्यों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं अमिताभ बच्चन की हालात स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टर का कहना है कि घबराने वाली कोई बात नहीं है। जैसे ही फैंस ने ये खबर सुनी की अमिताब बच्चन को कोरोना पॉजिटिव पूरे देश में दुआओं का दौर भी चल पड़ा। लेकिन अब उनकी हालात स्थिर है। पहले उनके ऑक्सीजन का लेवल 90 के आस-पास चला गया था लेकिन अब वो वापस 95 के आस-पास है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है और घबराने वाली कोई बात नहीं है।

chat bot
आपका साथी