Bengal Election 2021: तृणमूल के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं गायिका अदिति मुंशी पौने एक करोड़ की संपत्ति की मालकिन

राजारहाट-गोपालपुर विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं जानी-मानी गायिका अदिति मुंशी कुल पौने एक करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति की मालकिन हैं। वित्त वर्ष 2019-20 में उन्होंने अपनी आय 419400 रुपये दिखाई है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 05:42 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 05:42 PM (IST)
Bengal Election 2021: तृणमूल के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं गायिका अदिति मुंशी पौने एक करोड़ की संपत्ति की मालकिन
वित्त वर्ष 2019-20 में उन्होंने अपनी आय 4,19,400 रुपये दिखाई है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : राजारहाट-गोपालपुर विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं जानी-मानी गायिका अदिति मुंशी कुल पौने एक करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति की मालकिन हैं। वित्त वर्ष 2019-20 में उन्होंने अपनी आय 4,19,400 रुपये दिखाई है। अदिति की ओर से दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक उनके पास डेढ़ लाख रुपये की नकदी है। उनके दो बैंक बचत खाते हैं।

एक में 2,02,272.45 रुपये व दूसरे में 20,00,773.67 रुपये हैं। बैंक में 1,69,540 रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट भी है। अदिति ने एक लाख व ढाई लाख रुपये का जीवन बीमा भी कराया है। अदिति के पास दो कारें भी हैं। एक कार का मूल्य 16,45,453 रुपये है, जिसे उन्होंने 2016 में खरीदा था।

दूसरी कार की कीमत 32,79,222 रुपये है, जो उन्होंने 2018 में खरीदी थी। ये दोनों कारें ही अदिति ने ऋण लेकर खरीदी थी और उनका ईएमआइ चुकता कर रही हैं। अदिति के पास 350 ग्राम वजन के सोने के गहने हैं, जिसका बाजार मूल्य करीब 6,75,000 रुपये हैं। अदिति के पास अपना कोई घर, दुकान अथवा कृषि जमीन नहीं है। अदिति ने 2011 में रवींद्रभारती विश्वविद्यालय से कीर्तन में स्नातकोत्तर किया है। अदिति के पति बिधाननगर नगरपालिका के पूर्व पार्षद हैं।

chat bot
आपका साथी