Violence in Bengal: बंगाल में चुनाव बाद हिंसा को लेकर धनखड़ ने मुख्य सचिव को किया तलब, कानून-व्यवस्था की रिपोर्ट मांगी

बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्य सचिव को शनिवार शाम तक उनसे मुलाकात करने का निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के गृह सचिव ने उन्हें चुनाव के बाद हुई हिंसा से जुड़ी कानून-व्यवस्था की स्थिति से अवगत नहीं कराया।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 04:29 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 04:29 PM (IST)
Violence in Bengal: बंगाल में चुनाव बाद हिंसा को लेकर धनखड़ ने मुख्य सचिव को किया तलब, कानून-व्यवस्था की रिपोर्ट मांगी
बंगाल में चुनाव बाद हिंसा को लेकर धनखड़ ने मुख्य सचिव को किया तलब

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्य सचिव को शनिवार शाम तक उनसे मुलाकात करने का निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के गृह सचिव ने उन्हें चुनाव के बाद हुई हिंसा से जुड़ी कानून-व्यवस्था की स्थिति से अवगत नहीं कराया।धनखड़ ने ट्वीट किया कि गृह सचिव ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और कोलकाता पुलिस आयुक्त की इस संबंधी रिपोर्ट उन्हें नहीं भेजी है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुख्य सचिव को आज शाम सात बजे से पहले मुझसे मुलाकात करने को कहा गया है, क्योंकि गृह विभाग के एसीएस (अतिरिक्त मुख्य सचिव) ने चुनाव के बाद हिंसा के संबंध में कानून एवं व्यवस्था पर स्थिति रिपोर्ट पेश नहीं की।’उन्होंने कहा, ‘संवैधानिक व्यवस्थाओं से (मुख्यमंत्री) ममता (बनर्जी) के प्रशासन का दूर जाना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।’

धनखड़ ने लिखा, ‘राज्य चुनाव के बाद हिंसा की सबसे गंभीर स्थिति से गुजर रहा है, लेकिन संवैधानिक प्रमुख को कोई जानकारी नहीं दी गई। इसकी बिल्कुल अपेक्षा नहीं थी।’

chat bot
आपका साथी