दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी ने बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से की मुलाकात, निवेश के विकल्‍पों पर हुई बातचीत

दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी ने गुरुवार को राज्‍य सचिवालय नबान्न में बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच बंगाल में निवेश के विकल्‍पों पर बातचीत हुई। अदाणी ने ट्विटर के जरिये इस बात की पुष्टि की है

By Vijay KumarEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 10:30 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 10:30 PM (IST)
दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी ने बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से की मुलाकात, निवेश के विकल्‍पों पर हुई बातचीत
गौतम अदाणी ने बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से की मुलाकात

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी ने गुरुवार को राज्‍य सचिवालय 'नबान्न' में बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच बंगाल में निवेश के विकल्‍पों पर बातचीत हुई। अदाणी ने ट्विटर के जरिये इस बात की भी पुष्टि की है कि वे अगले वर्ष अप्रैल में होने वाले बंगाल ग्‍लोबल बिजनेस समिट में शिरकत करेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे चली। बैठक में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी उपस्थित थे। बैठक में राज्य में निवेश के संभावित विकल्‍पों पर बातचीत हुई। ममता बनर्जी के दो दिन के मुंबई दौरे से लौटने के बाद हुई यह बैठक इस मायने में अहम है कि बनर्जी ने कहा था कि राज्य निवेश के लिए खुला है। उन्होंने यह भी कहा था कि राज्य चाहता है कि अंबानी और अदाणी जैसे निवेशक बंगाल आएं। सरकार उनके साथ खड़े होकर उनकी हर संभव मदद करेगी।

अदाणी पहले ही राज्य के हल्दिया में निवेश कर चुके हैं और वह राज्य में और अधिक निवेश करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। बनर्जी ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र को बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया है, जिसके लिए उन्होंने कथित तौर पर अपनी प्रारंभिक सहमति दे दी है।

मुंबई की अपनी यात्रा के दौरान ममता ने शरद पवार, संजय राउत और आदित्‍य ठाकरे जैसे राजनेताओं के अलावा गीतकार और लेखक जावेद अख्‍तर तथा कलाकार स्‍वरा भास्‍कर से भेंट की थीं। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख इस समय वर्ष 2024 के आम चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के प्रयासों में जुटी हुई हैं।

chat bot
आपका साथी