दिग्गज फिल्मकार बासु चटर्जी के निधन पर टॉलीवुड ने जताया गहरा शोक

बांग्ला फिल्म निर्माता अरिंदम सील ने कहा-भारतीय सिनेमा आपकी संवेदनशील फिल्मों के लिए आपको हमेशा याद रखेगा। काफी समय पहले आपके साथ बिताए गए दिन याद आ रहे हैं।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 07:01 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 07:01 PM (IST)
दिग्गज फिल्मकार बासु चटर्जी के निधन पर टॉलीवुड ने जताया गहरा शोक
दिग्गज फिल्मकार बासु चटर्जी के निधन पर टॉलीवुड ने जताया गहरा शोक

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : दिग्गज फिल्मकार बासु चटर्जी के निधन पर टॉलीवुड ने गहरा शोक जताया है। बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रसेनजीत चटर्जी ने कहा-'उनके साथ काम करना शानदार अनुभव था। बासु दा की फिल्मों के बारे में मुझे जो चीज सबसे ज्यादा पसंद है, वह है उसका कंटेंट, जो सभी उम्र वर्ग के दर्शकों को अपील करता था। मुझे उनकी फिल्में देखना बहुत पसंद है। वे एक सुलझे हुए इंसान थे और जानते थे कि उन्हें अपने कलाकारों से क्या चाहिए। उनकी फिल्में हमेशा हमारा मनोरंजन करती रहेंगी। बासु दा ने अपने कलाकारों को बहुत स्वतंत्रता दी, जिससे पता चलता है कि वे अपने कलाकारों को लेकर कितने आश्वस्त थे।'   

बांग्ला फिल्म निर्माता अरिंदम सील ने कहा-'भारतीय सिनेमा आपकी संवेदनशील फिल्मों के लिए आपको हमेशा याद रखेगा। काफी समय पहले आपके साथ बिताए गए दिन याद आ रहे हैं।'  

संगीतकार जीत गांगुली ने अपने शोक संदेश में कहा-'श्री बासु चटर्जी, वह शख्स जो भारतीय सिनेमा को बदलने वाले निर्माताओं में से एक रहे हैं। वे अपने दमदार काम के माध्यम से हमेशा जीवित रहेंगे।'

फिल्म निर्देशक अतनु घोष ने कहा-'यह भारतीय सिनेमा के लिए बहुत बड़ी क्षति है। बासु चटर्जी के निधन के साथ हमने भारतीय सिनेमा के एक प्रमुख स्तंभ को खो दिया है। सारा आकाश, एक रूका हुआ फैसला, चमेली की शादी, रजनीगंधा, छोटी सी बात, बातों बातों में... क्या शानदार और ट्रेंडसेटिंग फिल्मोग्राफी है!'

chat bot
आपका साथी