Unlock 02 Effect : तीन माह बाद इस्कॉन का चंद्रोदय मंदिर खुला, बिना मास्क पहने नहीं मिलेगी एंट्री

कोरोना महामारी की वजह से मंदिर 23 मार्च से बंद था रविवार को ‘सेनिटाइजर टनल’ से गुजरकर लगभग 100 श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचे।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 05:04 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 05:09 PM (IST)
Unlock 02 Effect : तीन माह बाद इस्कॉन का चंद्रोदय मंदिर खुला, बिना मास्क पहने नहीं मिलेगी एंट्री
Unlock 02 Effect : तीन माह बाद इस्कॉन का चंद्रोदय मंदिर खुला, बिना मास्क पहने नहीं मिलेगी एंट्री

राज्य ब्यूरो, कोलकाताः नदिया जिले के मायापुर में स्थित इस्कॉन के विश्व मुख्यालय में चंद्रोदय मंदिर के द्वार रविवार को श्रद्धालुओं के फिर से खोल दिए गए। कोरोना महामारी की वजह से लगभग तीन माह पहले मंदिर को बंद कर दिया गया था। इस्कॉन मायापुर के प्रवक्ता सुब्रत दास ने बताया कि देवी-देवताओं के ‘दर्शन’ सुबह नौ बजे से शुरू हुए और ‘सेनिटाइजर टनल’ से गुजरकर लगभग 100 श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचे।

मंदिर प्रतिदिन सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक खुला रहेगा।। उन्होंने कहा कि हम आज 200 श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि संख्या अगले सप्ताह बढ़ जाएगी। श्रद्धालुओं को बिना मास्क पहने मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। मंदिर 23 मार्च से बंद था।

मायापुर प्रशासनिक परिषद के उपाध्यक्ष माधव गौरांगा दास ने कहा कि चूंकि हमारे भक्तों और आगंतुकों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए हमें भक्तों के लिए मंदिर खोलने में थोड़ा अधिक समय लगा। बताते चलें कि कोरोना के चलते इस बार इस्कॉन के मायापुर और कोलकाता दोनों ही स्थानों पर प्रसिद्ध रथयात्रा नहीं निकली। सिर्फ मंदिर परिसर में रस्म अदायगी की गई।

chat bot
आपका साथी