Union Budget 2021 में बंगाल को मिलीं सौगातों पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ट्वीट, विजयवर्गीय ने कही ये बात
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आम बजट में बंगाल को दी गई सौगात का उल्लेख किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा-पश्चिम बंगाल के विकास व सूबे के लोगों की सुविधाओं के लिए मोदीजी ने 25000 करोड़ रुपये के अनुदान की घोषणा की है।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आम बजट में बंगाल को दी गई सौगात का उल्लेख किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा-'पश्चिम बंगाल के विकास व सूबे के लोगों की सुविधाओं के लिए मोदीजी ने 25,000 करोड़ रुपये के अनुदान की घोषणा की है। बंगाल में 675 किलोमीटर तक राजमार्ग का भी निर्माण होगा। इसके अलावा बंगाल व असम के चाय बगान श्रमिकों के कल्याण के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के विकास के लिए बजट में 25,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इससे बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। हम इसके लिए उन्हें बधाई देते हैं। भाजपा के इकोनामिक सेल के संयोजक डॉ. सीए धनपत अग्रवाल ने कहा कि पेश आम बजट आशावादी है और सकारात्मक दिशा की ओर कदम है।
कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था काफी नीचे आ गई थी। कोरोना से पहले से ही अर्थव्यवस्था गिरावट की ओर थी। मोदी सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से उठाए कदमों से इस गिरावट को रोका जा सका। अगले वित्त वर्ष में11 फीसद की वृद्धि देखने को मिल सकती है, जो इसके बाद के वर्षों में भी जारी रह सकती है। बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र व चाय बगान के श्रमिकों का भी खास ध्यान रखा गया है।