कोलकाता में सफाई करने उतरे दो श्रमिकों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत, जर्जर मकान का हिस्सा ढहने से दो की गई जान

कोलकाता के गोल्फ ग्रीन इलाके में स्थित एक मकान के रिजर्वर की सफाई करने उतरे दो श्रमिकों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतकों में से एक की पहचान श्याम हलदर के रूप में हुई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 10:32 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 10:32 PM (IST)
कोलकाता में सफाई करने उतरे दो श्रमिकों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत, जर्जर मकान का हिस्सा ढहने से दो की गई जान
दो श्रमिकों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोलकाता के गोल्फ ग्रीन इलाके में स्थित एक मकान के रिजर्वर की सफाई करने उतरे दो श्रमिकों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतकों में से एक की पहचान श्याम हलदर के रूप में हुई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह दोनों रिजर्वर की सफाई करने उतरे थे।काफी देर तक अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर मकान मालिक को संदेह हुआ और उन्होंने स्थानीय थाने को खबर की। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अन्य सफाई कर्मियों की मदद से किसी तरह शवों को बाहर निकाला।

--------------------

जर्जर मकान का हिस्सा ढहने से दो की मौत

उत्तर कोलकाता के रवींद्र सरणी इलाके में एक जर्जर मकान का हिस्सा ढहने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों की शिनाख्त मोहम्मद तौफीक व राजीव गुप्ता के तौर पर हुई है। शनिवार को उस जर्जर मकान का बरामदा अचानक से ढह गया, जिसके मलबे में पांच लोग दब गए। दमकल विभाग की टीम ने आकर उन्हें मलबे से निकाला। अस्पताल ले जाने पर दो लोगों की डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मोहम्मद तौफीक गोरा चांद लेन और राजीव गुप्ता दमदम इलाके के रहने वाले धे। कुछ दिन पहले अहिरीटोला स्ट्रीट इलाके में भी एक पुराने मकान का हिस्सा ढह गया था, जिससे कई लोग मकान में फंस गए थे। उस घटना में भी दो की मौत हो गई थी, जिनमें एक बच्चा भी शामिल था। गौरतलब है कि महानगर में ऐसे कई मकान हैं, जो आशंकाजनक स्थिति में हैं। कोलकाता नगर निगम की ओर से उन्हें खतरनाक घोषित कर दिया गया, हालांकि उन्हें तोड़ने की अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

chat bot
आपका साथी