West Bengal: तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं टॉलीवुड की दो और अभिनेत्री

West Bengal टॉलीवुड अभिनेत्री कौशनी मुखर्जी और पिया सेनगुप्ता ने मंत्री ब्रात्य बसु व पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष की मौजूदगी में टीएमसी का झंडा थामा। तृणमूल से जुड़ने के बाद कौशनी ने कहा कि मेरे जैसी कई महिलाओं ने ममता बनर्जी द्वारा किए गए कार्यों को देखा है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 04:38 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 04:38 PM (IST)
West Bengal: तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं टॉलीवुड की दो और अभिनेत्री
तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं टॉलीवुड की दो और अभिनेत्री। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। West Bengal: टॉलीवुड की दो और अभिनेत्रियां तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गई हैं। अभिनेत्री कौशनी मुखर्जी और पिया सेनगुप्ता ने रविवार को पार्टी मुख्यालय तृणमूल भवन में राज्य के मंत्री ब्रात्य बसु व पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष की मौजूदगी में तृणमूल का झंडा थामा। तृणमूल से जुड़ने के बाद कौशनी ने कहा कि मेरे जैसी कई महिलाओं ने ममता बनर्जी द्वारा किए गए कार्यों को देखा है। ममता बनर्जी हमेशा हमारे साथ खड़ी रही हैं और हम हमेशा उनका समर्थन करेंगे। कौशनी ने कहा कि मैं यहां काम करने आई हूं, सिर्फ बातें करने नहीं। जनसेवा की भावना से तृणमूल से जुड़ी हूं। उल्लेखनीय है कि कौशनी ने वर्ष 2015 में बांग्ला फिल्म पारबोना आमि छाड़ते तोके से टालीवुड में कदम रखा था।

कौशनी ने शनिवार को नेताजी जयंती पर विक्टोरिया मेमोरियल परिसर पर आयोजित समारोह के दौरान जय श्रीराम के नारे लगने की घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यक्रम में जिस तरह से राज्य की मुख्यमंत्री का अपमान किया गया, वह निंदनीय है। वहीं, पिया सेनगुप्ता ने कहा कि मैं ममता बनर्जी के कार्यों से काफी प्रेरित हूं। राज्य के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए मैंने सैनिक के रूप में उनके साथ काम करने का फैसला किया है। पिया सेनगुप्ता जाने-माने बांग्ला फिल्म अभिनेता दिवंगत सुखेन दास की पुत्री हैं। उन्होंने अपने पिता की ही फिल्म दादामोनी से फिल्मों मे कदम रखा था। पिया ईस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन की प्रमुख भी हैं। इससे पहले गत शुक्रवार को अभिनेता सौरव दास तृणमूल में शामिल हुए थे। गौरतलब है कि तृणमूल में टॉलीवुड के कई सितारे शामिल हैं। इनमें देव, नुसरत जहां, मिमी चक्रवर्ती और शताब्दी राय के नाम उल्लेखनीय हैं, जो पार्टी सांसद हैं। बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी के कई नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी