Bangladeshi Infiltrators Arrested: कोलकाता के लेकटाउन से दो बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, जाली आधार कार्ड भी मिला

Bangladeshi Infiltrators Arrested कोलकाता के लेकटाउन इलाके के श्रीभूमि से विधाननगर कमिश्नरेट की पुलिस ने दो बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। इनके पास से जाली आधार कार्ड व बैंक पासबुक भी मिला है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 05:19 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 09:38 PM (IST)
Bangladeshi Infiltrators Arrested: कोलकाता के लेकटाउन से दो बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, जाली आधार कार्ड भी मिला
कोलकाता के लेकटाउन से दो बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, जाली आधार कार्ड भी मिला। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के लेकटाउन इलाके के श्रीभूमि से विधाननगर कमिश्नरेट की पुलिस ने दो बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। इनके पास से जाली आधार कार्ड व बैंक पासबुक भी मिला है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। जांच में पता चला है कि दोनों बांग्लादेशी राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस के श्रीभूमि के पास स्थित मकान के पास ही लंबे समय से हिंदू नाम रखकर रह रहे थे। उन्होंने नकली नाम से अपना आधार कार्ड भी बनवा लिया था और बैंक अकाउंट भी खोल रखे हैं। अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात दोनों घुसपैठियों को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखे जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पीसीआर वैन से गश्त लगा रही पुलिस कर्मियों को दोनों की हरकत देखकर संदेह हुआ। दोनों को रोककर पूछताछ की गई तो उनकी बातों में विसंगतियां पाई गई।

पहचान पत्र दिखाने को कहा गया तो दोनों ने जाली भारतीय आधार कार्ड व बैंक पासबुक दिखाया। इसके बाद दोनों को लेकटाउन थाना लाया गया। यहां पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे लोग बांग्लादेशी हैं और अवैध तरीके से सीमा पार कर आए थे। उन्होंने अपना नाम आरिफुल इस्लाम (26) व मनि गाजी बताया। पुलिस ने संदिग्धों के पास से आधार कार्ड और तीन बैंक पासबुक बरामद किए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरिफुल यहां अर्जुन पाल के नाम से रह रहा था। इसी नाम से उसने फर्जी आधार कार्ड भी बनवाए थे। उसने लेकटाउन थाना क्षेत्र के तीन बैंकों में खाता खुलवाया था। उसका असली घर बांग्लादेश के यशोर जिले के बेनापोल इलाके में है। रविवार को दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।ये बांग्लादेशी युवक मंत्री के घर के पास क्यों हिंदू नाम रख कर रह रहे थे? इनकी मंशा क्या थी? और कैसे उन दोनों ने नाम बदलकर आधार कार्ड भी बनवा लिया?

इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। इन दोनों ने बांग्लादेश में कहीं कोई अपराध करके तो नहीं भागा या हथियारों की तस्करी आदि में तो नहीं शामिल है, इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि हाल में कोलकाता के न्यूटाउन इलाके में पंजाब के दो कुख्यात गैंगस्टरों के एनकाउंटर के बाद अब दो बांग्लादेशी घुसपैठिए की गिरफ्तारी को पुलिस गंभीरता से ले रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बंगाल के मालदा जिले से बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ करते एक संदिग्ध चीनी नागरिक हान जुनवेई (36) को भी गिरफ्तार किया था। उसके पास से भी भारतीय आधार कार्ड समेत कई संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किया गया। अब तक की जांच में पता चला है कि हान कथित रूप से चीन का जासूस है और वह भारत के खिलाफ काम कर रहा था। उसके लैपटॉप से नक्सली क्षेत्रों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली है। संदेह है कि यहां की सूचनाएं वह चीनी सेना को मुहैया कराता था। इसके बाद पुलिस सहित सभी एजेंसियां चौकन्ना हैं।

chat bot
आपका साथी