चुनाव से पहले दो हथियार तस्कर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता कोलकाता चुनाव से पहले कोलकाता में अशाति फैलाने के इरादे से हथियार बेचन

By Edited By: Publish:Wed, 15 May 2019 08:26 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 10:02 AM (IST)
चुनाव से पहले दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
चुनाव से पहले दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, कोलकाता : चुनाव से पहले कोलकाता में अशाति फैलाने के इरादे से हथियार बेचने आए दो हथियार तस्करों को बेलियाघाटा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम रवि मान्ना (54) और खोकन दास उर्फ विजय (50) है। रवि हावड़ा के बागनान व खोकन बेलियाघाटा का निवासी बताया जा रहा है। दोनों को मंगलवार देर रात 11.30 बजे के करीब गिरफ्तार किया गया। जिनके हवाले से पाच सिंगल शॉटर फायर आ‌र्म्स जब्त किए गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि 19 मई को चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में कोलकाता में होने वाले चुनाव के पहले शहर में हथियार बेचने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ हथियार तस्कर इसके लिए इकट्ठा होने वाले हैं। इस जानकारी के बाद लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड के पुलिसकर्मी इलाके की गतिविधियों पर गुप्त निगरानी रख रहे थे। मंगलवार रात 11.30 बजे के करीब अचानक बेलियाघाटा में एक गुप्त स्थान से बेलियाघाटा थाने की पुलिस के साथ मिलकर रवि व खोकन को संदेह के आधार पर पकड़ा गया। जाच के दौरान इनके हवाले से पाच हथियार जब्त किए गए हैं। हालांकि पुलिस की आहट मिलते ही इन हथियारों के खरीददार मौके से भाग निकले। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ जारी है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी