चलती ट्रेन से थूक फेंकने के चक्कर में गई छात्र की जान

जागरण संवाददाता कोलकाता उत्तर 24 परगना जिले के सिलायलदह मेन लाइस शाखा के टीटागढ़-बैरकपुर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:58 AM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 10:58 AM (IST)
चलती ट्रेन से थूक फेंकने के 
चक्कर में गई छात्र की जान
चलती ट्रेन से थूक फेंकने के चक्कर में गई छात्र की जान

जागरण संवाददाता, कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के सिलायलदह मेन लाइस शाखा के टीटागढ़-बैरकपुर रेलवे स्टेशनों के मध्य चलती ट्रेन से थूक फेंकने के चक्कर में बुधवार को एक पोलिटेक्निक छात्र की बिजली के खंभे से टकरा कर मौत हो गई। उसकी पहचान सौम्यद्वीप दत्ता था। वह कल्याणी के एक गैर सरकारी पोलिटेक्निक कॉलेज का छात्र था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक पोलिटेक्निक छात्र इस दिन कल्याणी जाने के लिए बेलघरिया से अप शांतिपुर लोकल ट्रेन में सवार हुआ था। ट्रेन में भीड़ होने के कारण सौम्यद्वीप गेट पर ही खड़ा हो गया था। ट्रेन टीटागढ़-बैरकपुर स्टेशन के बीच पहुंची तो सौम्यद्वीप ने थूक फेंकने के लिए अपना सिर बाहर निकाला, पर तभी सामने बिजली का खंभा आग गया, जिससे टकरा कर वह वहीं गिर गया। बाद में इसकी सूचना जीआरपी को दी गई। कुछ देर में जीआरपी मौके पर पहुंची और सौम्यद्वीप को उठा कर बैरकपुर स्थित बीएन बसु अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

chat bot
आपका साथी