सीएए-एनआरसी को तृणमूल और भाजपा समर्थकों में संघर्ष

जोधपुर पार्क इलाके में सीएए-एनआरसी को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों में संघर्ष हो गया। उस्तरे से किए गए हमले में तृणमूल के कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 06:00 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 06:00 PM (IST)
सीएए-एनआरसी को तृणमूल और भाजपा समर्थकों में संघर्ष
सीएए-एनआरसी को तृणमूल और भाजपा समर्थकों में संघर्ष

जागरण संवाददाता, कोलकाता : जोधपुर पार्क इलाके में सीएए-एनआरसी को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों में संघर्ष हो गया। उस्तरे से किए गए हमले में तृणमूल के कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस के एक अधिकारी भी घायल हो गए। आरोप-प्रत्यारोप के बीच दोनों पक्षों की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने इस मामले में चार भाजपा समर्थकों को गिरफ्तार किया है। घटना से इलाके में फैले तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। गिरफ्तार लोगों को अदालत में पेश करने पर 31 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। उधर, एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात दक्षिण कोलकाता के लेक थानांतर्गत जोधपुर पार्क इलाके में नेताजी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में तृणमूल समर्थक एनआरसी और सीएए पर चर्चा कर रहे थे। आरोप है कि तभी वहां पहुंचे भाजपा समर्थकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच शुरू हुए विवाद ने संघर्ष का रूप ले लिया। इसके बाद भाजपा के पुरुष और महिला समर्थकों ने कथित तौर पर उस्तरे से हमला बोल दिया, जिसमें कई तृणमूल समर्थक जख्मी हो गए। घायलों को एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्थिति को नियंत्रित करने मौके पर पहुंची पुलिस के एक अधिकारी भी हमले में जख्मी हो गए। घटना के बाद तृणमूल और भाजपा समर्थकों ने एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। भाजपा नेता सायंतन बसु का आरोप है कि एनआरसी-सीएए के समर्थन में भाजपाई घर-घर जाकर प्रचार कर रहे थे। उसी दौरान तृणमूल आश्रित बदमाशों ने उनपर उस्तरे से हमला बोल दिया। महिला कार्यकर्ताओं के साथ छेड़छाड़ भी की गई। हमले में तृणमूल समर्थक खुद ही जख्मी हो गए लेकिन पुलिस ने पक्षपात करते हुए भाजपा समर्थकों को ही गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी