मतगणना अधिकारियों और उम्मीदवारों को कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश के खिलाफ, टीएमसी ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन

तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में जारी आठवें व अंतिम चरण के मतदान के बीच कोलकाता में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) से मुलाकात कर इसकी शिकायत की।टीएमसी के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 03:04 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 03:14 PM (IST)
मतगणना अधिकारियों और उम्मीदवारों को कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश के खिलाफ, टीएमसी ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन
मतगणना अधिकारियों और उम्मीदवारों को कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश के खिलाफ, टीएमसी ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा मतगणना अधिकारियों और उम्मीदवारों को कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश जारी किए जाने के खिलाफ अब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आपत्ति जताते हुए शिकायत की है। तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राज्य में जारी आठवें व अंतिम चरण के मतदान के बीच कोलकाता में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) से मुलाकात कर इसकी शिकायत की।टीएमसी के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है।

उन्होंने आयोग से इस निर्देश को वापस लेने की मांग की है। टीएमसी का कहना है कि पोलिंग एजेंट और केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए ऐसे कोई निर्देश नहीं थे जबकि मतगणना अधिकारियों और उम्मीदवारों को कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं।यह सही नहीं है। दरअसल, आयोग के निर्देश के अनुसार कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव नहीं रहने उन्हें मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

तृणमूल सांसद ने कहा कि सभी के लिए एक नियम होना चाहिए। दरअसल कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए दो मई को मतगणना के दिन मतगणना केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के सख्ती से पालन को लेकर आयोग गंभीर है।आयोग ने इसी को ध्यान में रखते हुए एक दिन पहले बुधवार को इस बाबत गाइडलाइन जारी किया है। इसमें आयोग ने मतगणना अधिकारियों और उम्मीदवारों को कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश जारी किए हैं। 

chat bot
आपका साथी