West Bengal Chunav: हुगली में ममता बनर्जी की हुंकार, एक पैर पर बंगाल जीतूंगी और दो पैरों पर दिल्ली भी

West Bengal Chunav तीसरी बार सत्ता में वापसी के लिए मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी भी लगातार प्रचार में जुटी है। इस बीच हुगली के देबानंदपुर में सोमवार को एक चुनावी रैली के दौरान ममता ने हुंकार भरते हुए बंगाल और दिल्ली पर फतह की बात कहीं।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 10:29 PM (IST)
West Bengal Chunav: हुगली में ममता बनर्जी की हुंकार, एक पैर पर बंगाल जीतूंगी और दो पैरों पर दिल्ली भी
हुगली के देबानंदपुर में मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को हुगली के देबानंदपुर में चुनावी रैली के दौरान हुंकार भरते हुए बंगाल और दिल्ली पर फतह की बात कहीं। ममता ने कहा, मैं अपने एक पैर पर बंगाल जीतूंगी और भविष्य में मैं अपने दो पैरों पर दिल्ली में भी जीत हासिल करूंगी। पिछले महीने नंदीग्राम में ममता के पैर में चोट लगी थी और तभी से वह व्हील चेयर से ही लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं। ममता ने बंगाल में आठ चरणों में चुनाव कराए जाने को लेकर भी भाजपा व चुनाव आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- आठ चरण में चुनाव कराने की क्या जरूरत थी?

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के कहने पर ही आठ चरणों में मतदान कराया गया है। ममता ने कहा कि मौजूदा कोरोना के हालात को देखते हुए चुनाव थोड़े समय के भीतर ही संपन्न करा लेना चाहिए था। ममता ने आगे कहा कि चुनाव लड़ाने के लिए भगवा दल को स्थानीय प्रत्याशी भी नहीं मिल रहे हैं। भाजपा ने अपने सभी प्रत्याशी या तो तृणमूल कांग्रेस या फिर सीपीएम से उधार लिए हुए हैं। ममता ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह चुनाव में पानी की तरह पैसा बहा रही है।

उन्होंने कहा कि जो ठीक से सोनार बांग्ला भी नहीं बोल सकते वे बंगाल पर शासन नहीं कर सकते। इसके साथ ही ममता ने फिर दोहराया कि वह गुजराती को बंगाल पर कब्जा नहीं करने देंगे। ममता ने इस दिन हुगली जिले में तीन रैलियां की। इसके बाद दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ में भी उन्होंने रैली को संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी