फ‌र्स्ट टाइम वोटरों के लिए तृणमूल ने जारी किया वीडियो सांग

फ‌र्स्ट टाइम वोटरों की सियासी अहमियत को इसी बात से समझा जा सकता है कि हरेक पार्टी उन्हें ध्यान में रखते हुए अपनी सियासी रणनीति तैयार कर रही हैं ताकि उन्हें अपनी ओर खींचा जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 08:00 AM (IST)
फ‌र्स्ट टाइम वोटरों के लिए तृणमूल ने जारी किया वीडियो सांग
फ‌र्स्ट टाइम वोटरों के लिए तृणमूल ने जारी किया वीडियो सांग

जागरण संवाददाता, कोलकाता : फ‌र्स्ट टाइम वोटरों की सियासी अहमियत को इसी बात से समझा जा सकता है कि हरेक पार्टी उन्हें ध्यान में रखते हुए अपनी सियासी रणनीति तैयार कर रही हैं ताकि उन्हें अपनी ओर खींचा जा सके। युवा पीढ़ी को अपनी ओर खींचने में लगी राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया को हथियार बनाया गया है। डिजिटल प्रचार पर जोर देते हुए पार्टी के कम्युनिकेशन सेल द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए चुनावी गीत 'मा, मिट्टी, मानुष' की लोकप्रियता के बाद अब एक अन्य चुनावी गीत 'पहला वोट' पोस्ट किया गया है। तृणमूल बंगाली भावनाओं को भुनाकर नए मतदाताओं को अपनी ओर खींचना चाहती है और नए सिरे से प्रचार के लिए तैयार वीडियो में जिस तरह से एनिमेशन के माध्यम से गीतों को प्रस्तुत किया गया है उसे आसानी से मोबाइल व कंप्यूटर के माध्यम से देखा व डाउनलोड किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इस वीडियों में फ‌र्स्ट टाइम वोटरों को आकर्षित करने के लिए ममता सरकार की विभिन्न परियोजनाओं को गीत व एनिमेशन के जरिए पेश किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा वोटर पार्टी के समर्थन में मतदान करें। इस गीत की खास बात यह है कि इसका टैगलाइन मुख्यमंत्री के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी ने लिखा है, वहीं रूपम इस्लाम ने इसकी धुन तैयार की है। गीत में साप्रदायिक सद्भाव, कन्याश्री, उत्कर्ष बांग्ला और सबूज साथी जैसी परियोजनाओं की सफलता के बारे में बताया गया है तो वहीं विभिन्न सरकारी पहल से लेकर अंडर-17 विश्वकप के सफल संचालन और बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे प्रशिक्षण का भी जिक्र किया गया है।

chat bot
आपका साथी