ममता के दिग्गजों को भाजपा के नए चेहरों ने दी मात, खिलाया कमल

जागरण संवाददाता कोलकाता ममता के कई दिग्गजों को भाजपा के नए चेहरों के हाथों सियासी शिकस्त

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 09:06 PM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 06:48 AM (IST)
ममता के दिग्गजों को भाजपा के नए चेहरों ने दी मात, खिलाया कमल
ममता के दिग्गजों को भाजपा के नए चेहरों ने दी मात, खिलाया कमल

जागरण संवाददाता, कोलकाता : ममता के कई दिग्गजों को भाजपा के नए चेहरों के हाथों सियासी शिकस्त का सामना करना पड़ा। राज्य के अति महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्रों में से एक रानाघाट सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने सहानुभूति वोट प्राप्त करने के मकसद से नदिया जिले के कृष्णगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सत्यजीत विश्वास की हत्या के बाद उनकी पत्नी रुपाली विश्वास को चुनावी मैदान में उतारा था। लेकिन उनका यह दाव भी कारगर साबित नहीं हुआ। आखिरकार इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी जगन्नाथ सरकार जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। वहीं कृष्णगंज विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा को जीत हासिल हुई है, जहां भाजपा प्रत्याशी आशीष कुमार विश्वास ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी तृणमूल के प्रमार्थ रंजन बोस को भारी अंतर से पराजित किया। इधर, बांकुड़ा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुभाष सरकार ने तृणमूल के दिग्गज नेता व पार्टी उम्मीदवार सुब्रत मुखर्जी को मात दे सीट पर कब्जा कर लिया। गौर हो कि भाजपा ने बंगाल में करीब 23 फीसद वोट शेयर की बढ़ोत्तरी की है। जिसके बाद साल 2014 में 17.02 फीसद से बढ़कर करीब 40 फीसद तक जा पहुंचा है। वहीं राज्य की सत्ताधारी तृणमूल काग्रेस के करीब पाच फीसद वोट शेयर में बढ़ोतरी देखने को मिली, जो अब 43 फीसद हो गई है। हालांकि, साल 2014 में पार्टी को कुल 39.79 फीसद वोट मिले थे।

chat bot
आपका साथी