World Famous Tea : कोलकाता के फुटपाथ पर बिक रही 32 लाख रुपये किलो तक की देश-दुनिया की मशहूर चाय

कुछ चाय की एक प्याली की कीमत एक हजार रुपये। पार्थ प्रतिम के पास है देश-दुनिया की 115 किस्म की चाय का स्टाक। उनके पास जापान की सिल्वर नीडल नाइजीरिया की रेड वाइन टी अफ्रीका की कैरोमेल और ऑस्ट्रेलिया की लैवेंडर टी जैसी चाय का स्टॉक है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 02:50 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:10 PM (IST)
World Famous Tea  : कोलकाता के फुटपाथ पर बिक रही 32 लाख रुपये किलो तक की देश-दुनिया की मशहूर चाय
नौकरी छोड़कर बेच रहे हैं देश-विदेश की मशहूर चाय।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोलकाता में 32 लाख रुपये किलो तक की देश-दुनिया की मशहूर चाय बिक रही है, वह भी फुटपाथ पर। कुछ चाय की एक प्याली की कीमत एक हजार रुपये है। कोलकाता के मुकुंदपुर इलाके में पार्थ प्रतिम गंगोपाध्याय नामक शख्स हैं। पार्थ नौकरी छोड़कर पिछले कुछ समय से देश-विदेश की मशहूर चाय बेच रहे हैं। उन्होंने बताया-मेरे पास जापान की सिल्वर नीडल, नाइजीरिया की रेड वाइन टी, अफ्रीका की कैरोमेल और ऑस्ट्रेलिया की लैवेंडर टी जैसी चाय का स्टॉक है। 

दार्जिलिंग व असम टी और मकईबाड़ी टी उनके पास

पूरी दुनिया की 115 किस्म की चाय का स्टाक पास हैं। इसके अलावा देश की मशहूर दार्जिलिंग व असम टी और मकईबाड़ी टी भी मेरे पास है। इन चाय की कीमत 14,000 रुपये से शुरू करके 32 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक है। विश्व की प्रथम श्रेणी की कई चाय मेरे पास उपलब्ध हैं।'

नौकरी छोड़कर बेच रहे हैं देश-विदेश की मशहूर चाय

'सिल्वर नीडल वाइट का दाम प्रति किलो दो लाख 80 हजार रुपये तक है।

कैमोमाइल टी की कीमत 14,000 रुपये प्रति किलोग्राम से शुरू है। 

हिबिसकस चाय की कीमत प्रति किलो 7,500 रुपये से शुरू है। 

ईयारबा टी के एक किलो का दाम 14 से 26 हजार रुपये के बीच है। 

रुबस  टी का दाम 20,000 रुपये प्रति किलोग्राम है। 

इसी तरह उकयाटी टी का दाम प्रति किलो 32,000 रुपये से शुरू है। 

बोले टी का दाम 50,000 रुपये से शुरू होकर 32 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक है। 

लैवेंडर का दाम 16,000 रुपये से शुरू है।

पार्थ प्रतिम के अनुसार चुनिंदा मगर समर्पित खरीदार 

पार्थ प्रतिम ने कहा-'मेरे चुनिंदा लेकिन समर्पित खरीदार हैं।ज्यादातर खरीदार कोलकाता के संभ्रांत परिवारों से हैं। चाय की कीमत इतनी ज्यादा है इसलिए सभी थोड़ी मात्रा में ही चाय ले जाते हैं इसलिए मैं भी चाय का सीमित स्टॉक ही रखता हूं।'

chat bot
आपका साथी