कंगारुओं के देश में छाया भारतीय क्रिकेट का 'वंडर किड', स्टीव ने उसे भारतीय क्रिकेट का भावी सुपरस्टार दिया है करार

ऑस्ट्रेलिया के विश्वकप जयी कप्तान स्टीव वॉ ने अपनी पुस्तक में कोलकाता के चार साल के शेख शाहिद पर लिखा है विशेष अध्याय शाहिद के क्रिकेटिंग शॉट्स स्टीव ने उसे भारतीय क्रिकेट का भावी सुपरस्टार दिया है करार

By PRITI JHAEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 09:42 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 09:42 AM (IST)
कंगारुओं के देश में छाया भारतीय क्रिकेट का 'वंडर किड', स्टीव ने उसे भारतीय क्रिकेट का भावी सुपरस्टार दिया है करार
बेहला स्थित अपने घर में स्टीव वॉ की गोद में बैठे शेख शाहिद की फाइल

कोलकाता, विशाल श्रेष्ठ। एक तरफ टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में मात देकर धूम मचा दी है, वहीं दूसरी तरफ कंगारुओं के देश में इस समय भारतीय क्रिकेट का 'वंडर किड' भी छाया हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के विश्वकप जयी कप्तान स्टीव वॉ ने अपनी हालिया प्रकाशित पुस्तक 'द स्पिरिट ऑफ क्रिकेट : इंडिया' में कोलकाता के चार साल के शेख शाहिद पर तीन पन्नों का विशेष अध्याय लिखा है, जिसमें उन्होंने शाहिद के क्रिकेटिंग शॉट्स की जमकर तारीफ करते हुए उसे भारतीय क्रिकेट का भावी सुपरस्टार करार दिया है। स्टीव ने अपनी पुस्तक की एक प्रति शाहिद को भेजी है।

गौरतलब है कि स्टीव पिछले साल कोलकाता दौरे के समय 26 जनवरी की सुबह शाहिद से मिलने गुपचुप उसके बेहला स्थित घर पहुंच गए थे। उन्होंने नन्हे शाहिद के साथ खूब क्रिकेट खेला था। उसे बल्लेबाजी के टिप्स दिए थे। अपनी पुस्तक के लिए स्टीव ने खुद से शाहिद की तस्वीरें खींची थीं और तोहफे में उसे एक बल्ला भी भेंट किया था। शाहिद महज डेढ़ साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट के 'वंडर किड' के रूप में मशहूर हो गया था, जब उसके पिता शेख शमशेर से उसकी बल्लेबाजी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डाला था। वह वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से लेकर इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन तक शाहिद के क्रिकेटिंग शॉट्स की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए थे। स्टीव की पुस्तक प्रकाशित होने के बाद आस्ट्रेलिया में शाहिद की खूब चर्चा हो रही है। वीवीएस लक्ष्मण, मुरली कार्तिक, युजवेंद्र चहल, एस श्रीसंत समेत कई भारतीय क्रिकेटरों ने भी शाहिद की तारीफ की है।

...मानों टी-20 मैच के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी कर रहा हो

'शाहिद-तीन साल के बच्चे की विलक्षणता' शीर्षक वाले अध्याय में स्टीव ने लिखा है-'हमें अभिभावक के तौर पर हमेशा इंटरनेट मीडिया के खतरे को लेकर सतर्क किया जाता है। बताया जाता है कि यह किस तरह हमारे बच्चों को बिगाड़ सकता है, लेकिन इसके विपरीत भी हो सकता है। भारत के प्रत्येक विलक्षण प्रतिभा वाले क्रिकेटर को इस माध्यम से तलाशा जा सकता है। उन्हें इसकी बदौलत वह एक्सपोजर मिल सकता है, जो 10 साल पहले तक संभव नहीं था।

हमें तीन साल (स्टीव से मुलाकात के समय शाहिद की उम्र तीन साल थी) के शाहिद के बारे में उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चला, जिसमें उसके आकर्षक कवर ड्राइव वाला वीडियो अपलोड किया गया था। शाहिद के घर जाने पर मैंने देखा कि वह प्लास्टिक के बल्ले से इस तरह से जबर्दस्त शॉट्स लगा रहा था, मानों टी-20 मैच के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी कर रहा हो। उसका स्ट्रेट ड्राइव देखकर मैं दंग रह गया। उसके पिता शेख शमशेर ने बताया कि शाहिद सुबह-शाम मिलाकर कुल छह घंटे प्रैक्टिस करता है। छत पर नेट लगाकर उसकी प्रैक्टिस की व्यवस्था की गई है। यह देखकर मुझे अपनी युवावस्था याद आ गई, जब मैं सिडनी के पश्चिम में स्थित उपनगर में अपने गैरेज में प्रैक्टिस किया करता था। हम भविष्य के सुपरस्टार से मिले थे और वहां से बेहद मूल्यवान यादें लेकर लौटे।' 

chat bot
आपका साथी