बच्ची के फेफड़े में फंस गई थी सीटी, चिकित्सकों ने बचाई जान

कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर बच्ची की जान बचाई। वह एक सीटी निगल गई थी जो उसके गले से फेफड़े में जाकर फंस गई थी।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 10:20 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 10:20 AM (IST)
बच्ची के फेफड़े में फंस गई थी सीटी, चिकित्सकों ने बचाई जान
बच्ची के फेफड़े में फंस गई थी सीटी, चिकित्सकों ने बचाई जान

कोलकाता, जागरण संवाददाता। कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर आठ साल की बच्ची की जान बचाई है। वह एक छोटी सीटी निगल गई थी जो उसके गले से फेफड़े में जाकर फंस गई थी। मंगलवार सुबह चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर सीटी को निकाल दिया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है और वह धीरे-धीरे स्वस्थ हो रही है। बच्ची का नाम रीमा खातून है। वह नदिया जिले के होगलबेड़िया की रहने वाली है। बताया गया है कि एक नवंबर को वह सीटी निगल गई थी। डर के मारे उसने घर में किसी को यह जानकारी नहीं दी थी लेकिन धीरे-धीरे उसकी हालत बिगड़ने लगी थी और बाद में गले में दर्द होने लगा था। इसके बाद परिजनों ने उसे आसपास के अस्पताल में दिखाया था लेकिन हालत नहीं सुधर रही थी जिसके बाद उसका एक्सरे किया गया तो पता चला कि उसके फेफड़े में कुछ फंसा हुआ है। बाद में घरवालों ने प्यार से पूछना शुरू किया तो उसने बताया कि एक छोटी सी सीटी बजाते समय उसके गले में चली गई थी। रविवार को उसे कोलकाता मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। अस्पताल के ईएनटी विभाग के अध्यक्ष रामानुज सिन्हा ने बताया कि रविवार की रात उसे भर्ती कराया गया था। सोमवार को सारा दिन तमाम तरह का परीक्षण किया गया था। इसके बाद मंगलवार सुबह चिकित्सक सौमिक दास ने उसका ऑपरेशन किया। करीब 40 मिनट के बाद उसके फेफड़े में फंसी सिटी को निकाल लिया गया। उसके बाद उसकी हालत ठीक हो रही है।

>  

chat bot
आपका साथी