कोलकाता की दुर्गा पूजा देख दंग हैं जर्मन के काउंसुल, कहा- भव्य मूर्तियां काफी आकर्षक

Durga Puja 2021 जर्मनी के काउंसुल जनरल मैन्फ़्रेड औस्टर (German Consul General Manfred Auster) ने कोलकाता की दुर्गा पूजा की जमकर तारीफ करते हुए कहा मूर्तियां काफी आकर्षक हैं ऐसी पूजा उन्‍होंने इससे पहले कहीं भी नहीं देखी।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:25 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:25 AM (IST)
कोलकाता की दुर्गा पूजा देख दंग हैं जर्मन के काउंसुल, कहा- भव्य मूर्तियां काफी आकर्षक
कोलकाता में जर्मनी के काउंसुल जनरल मैन्फ़्रेड औस्टर ने की दुर्गा पूजा की तारीफ

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। दुर्गापूजा के लिए बनी भव्य मूर्तियां काफी आकर्षक हैं। इससे पहले उन्होंने ऐसी पूजा कहीं भी नहीं देखी थी। यह कहना है कोलकाता में जर्मनी के काउंसुल जनरल मैन्फ़्रेड औस्टर का। उन्होंने कहा कि पिछले साल वे कोलकाता में काउंसुल जनरल बन कर आए थे लेकिन पिछले साल कोरोना के कारण बाहर घूमना ठीक से उनका नहीं हो पाया था। उन्होंने कहा कि इस बार मैं अपनी साईकिल से कई पंडालों को बाहर से देखा। उनका कहना है कि इन्हें बनाने वाले कारीगरों की जितनी तारीफ की जाए कम है।

दुर्गापूजा के लिए हैं विशेष प्लान

उन्होंने कहा कि मैंने वर्चुअल जजिंग के अनुभव का आनंद लिया। इसके लिए कई पंडाल को भी देखना का मौक़ा मिला। मैं इस फ़ेस्टिव सीज़न में कोलकाता में रह कर काफ़ी ख़ुशी महसूस कर रहा हूं।मैं पिछले साल पूजा के दौरान कोलकाता में था लेकिन कोविड की वजह से मैं बालीगंज स्थित घर पर ही रहा, मैंने कोई पंडाल के भीतर जाकर इसे नहीं देखा। इस बार मैं पंडाल में गया और मुझे बेहद अच्छा अनुभव हुआ। व्यावहारिक रूप से यह मेरी पहली पूजा रही।

जर्मनी में वे नहीं शामिल हो पाए ऐसी पूजा में

उन्होंने कहा कि उनके पिता के कई भारतीयों से अच्छे संबंध थे लेकिन पूजा में शामिल होने का वहां उन्हें मौका नहीं मिला। यहां आने के बाद भी पिछले साल केवल एक सुरक्षित दूरी से विभिन्न पूजाओं की झलक देखी लेकिन अब जब हम में से अधिकांश को टीका लग गया है, तो इस पूजा का लोग आनंद ले पा रहे हैं।

उन्होंने कहा, मैं सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देना चाहता हूं। बाहर जाते वक्त सभी एहतियात ज़रूर लें।सुरक्षित रहने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए। मैं वास्तव में सुंदर पंडालों को देखने के लिए उत्सुक हूं। मेरी योजना अपनी साइकिल से सजी-धजी गलियों में घूमने की भी है। कुशल स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाई गई दुर्गा की मूर्तियां बहुत प्रभावशाली हैं। अभी तक कोरोना हमारी ज़िंदगी से पूरी तरह नहीं गया है, इस कारण हमें अपनी सुरक्षा खुद करनी हैं, इसलिए ध्यान रखना बेहद ज़रूरी हैं।

chat bot
आपका साथी