Bengal Assembly Elections 2021: बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चुनाव आयोग ने जताई नाराजगी

Bengal Assembly Elections 2021 मुख्य चुनाव आयुक्त ने पुलिस अधिकारियों की जमकर ली क्लास कड़े शब्दों में कहा कि निर्देशों का पालन नहीं होने पर आयोग को पता है कि उसे क्या करना है। आयोग को पता है कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव किस तरह कराना है।

By PRITI JHAEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 04:08 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 06:09 PM (IST)
Bengal Assembly Elections 2021: बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चुनाव आयोग ने जताई नाराजगी
कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चुनाव आयोग ने जताई नाराजगी

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल के दौरे पर आई केंद्रीय चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ ने सूबे में कानून-व्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर नाराजगी जताते हुए गुरुवार को आला पुलिस अधिकारियों की जमकर क्लास ली। साथ ही उन्हें आगाह करते हुए यह भी कहा कि आयोग को पता है कि निर्देशों का पालन नहीं होने पर उसे क्या करना है। 

कोलकाता के एक पांच सितारा होटल में गुरुवार सुबह नौ बजे से बैठक शुरू हुई। सबसे पहले राज्य के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) ज्ञानवंत सिंह आला पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ज्ञानवंत सिंह की तरफ से बंगाल की कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर जो रिपोर्ट पेश की गई, आयोग ने उसे 'अपूर्ण' पाया। आयोग के सदस्यों ने इसके बाद ज्ञानवंत सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों से कई सवाल किए। पूछा कि जिन लोगों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक मामलों में गैरजमानती धाराओं में गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं, उनमें से सभी को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है?

पिछले हफ्ते उनकी संख्या 50 हजार थी, जो सिर्फ 10 हजार घटकर 40 हजार हुई है। पुलिस अधिकारियों के इस बाबत दिए गए जवाब से आयोग संतुष्ट नहीं हुआ। इसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने पुलिस अधिकारियों को विधानसभा चुनाव से पहले कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधारने का निर्देश देते हुए कड़े शब्दों में कहा कि आयोग को पता है कि निर्देशों का पालन नहीं होने पर उसे क्या करना है।

गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने बुधवार को कोलकाता पहुंचते ही राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब को कहा था कि वे निडर होकर काम करें। आयोग को पता है कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कैसे कराना है। बैठक के दूसरे चरण में पूर्ण पीठ ने सूबे के समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी शिकायतों व सुझावों पर गौर किया। मध्यान्ह भोजन के बाद आयोग की टीम ने समस्त जिलों के डीएम, एसपी व शहरों के पुलिस आयुक्तों के साथ बैठक की।

chat bot
आपका साथी