राजीब के मंत्री पद छोडऩे के बाद बोले सुवेंदु, टीवी खोलते ही इस्तीफा और सिर्फ इस्तीफा, बहुत अच्छा लग रहा है

बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणूमल सरकार में एक और मंत्री राजीब बनर्जी ने भी शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। इसके बाद हाल में तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले कद्दावर नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:45 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:45 PM (IST)
राजीब के मंत्री पद छोडऩे के बाद बोले सुवेंदु, टीवी खोलते ही इस्तीफा और सिर्फ इस्तीफा, बहुत अच्छा लग रहा है
दीघा में आयोजित रैली में भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर फिर बोला हमला

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणूमल सरकार में एक और मंत्री राजीब बनर्जी ने भी शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। इसके बाद हाल में तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले कद्दावर नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि टीवी खोलते ही इस्तीफा और सिर्फ इस्तीफा, बहुत अच्छा लग रहा है।

पूर्व मेदिनीपुर के दीघा में शुक्रवार को आयोजित एक रोड शो के बाद सभा को संबोधित करते हुए सुवेंदु ने कहा कि तृणमूल के एक-एक मंत्री कह रहे हैं कि तुम्हारी पार्टी में अब नहीं रहना। जैसे ही टीवी खोलते हैं तो एक इस्तीफा की खबर आ जाती है। आखिर कौन कर्मचारी के रूप में किसी पार्टी में रहना चाहेगा। उन्होंने तृणमूल को फिर पार्टी की बजाय एक परिवार की कंपनी बताया। उन्होंने कहा कि हर दिन अब मंत्री इस्तीफा दे रहे हैं। वोटर तो पहले ही तृणमूल को छोड़ चुके हैं।

सुवेंदु ने राजीब के इस्तीफे पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अभी देखते रहिए आगे-आगे होता है क्या, क्योंकि भाजपा में शामिल होने वालों की तालिका बहुत बड़ी है। राजीब के संबंध में उन्होंने कहा कि साल 2004 से ही उनके साथ मेरा संपर्क रहा है। वह बेहतरीन इनसान हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई भी व्यक्ति अपमान बर्दाश्त करके किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नहीं रहना चाहता। यही वजह है कि एक के बाद एक नेता और मंत्री पद छोड़ रहे हैं। 

नंदीग्राम से ममता के चुनाव लडऩे पर फिर साधा निशाना 

वहीं, नंदीग्राम से ममता बनर्जी के विधानसभा चुनाव लडऩे की हाल में घोषणा को लेकर सुवेंदु ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पता नहीं तृणमूल कांग्रेस कंपनी की मालकिन एवं चेयरमैन ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी कि नहीं। हालांकि, उन्हेंं नंदीग्राम विधासनभा क्षेत्र से चुनाव लडऩा चाहिए। उनका वहां से चुनाव लडऩा उचित है। उन्होंने फिर दोहराया कि यदि वह वहां से चुनाव लड़ेंगी, तो मैं उनको 50 हजार वोटों से हराऊंगा। सुवेंदु ने दीघा में दीघा शंकरपुर विकास पर्षद के सामने से ओल्ड दीघा शनि मंदिर तक रोड शो का नेतृत्व किया।

chat bot
आपका साथी