West Bengal: राज्यपाल जगदीप धनखड़ से फिर मिले सुवेंदु अधिकारी

West Bengal सुवेंदु अधिकारी ने रविवार को फिर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है। राज्यपाल के दिल्ली दौरे से लौटने के एक दिन बाद ही सुवेंदु के उनसे जाकर मिलने को काफी अहम बताया जा रहा है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 09:35 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 09:35 PM (IST)
West Bengal: राज्यपाल जगदीप धनखड़ से फिर मिले सुवेंदु अधिकारी
बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से फिर मिले सुवेंदु अधिकारी। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने रविवार को फिर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। राज्यपाल के दिल्ली दौरे से लौटने के एक दिन बाद ही सुवेंदु के उनसे जाकर मिलने को काफी अहम बताया जा रहा है। गौरतलब है कि राज्यपाल के दिल्ली रवाना होने से एक दिन पहले सुवेंदु के नेतृत्व में भाजपा के 50 विधायकों के प्रतिनिधिदल ने राज्यपाल से मुलाकात की थी और बंगाल में विधानसभा चुनाव बाद हो रही हिंसा को लेकर शिकायत की थी।राज्यपाल दिल्ली जाकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दो-दो बार मिले थे और बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति पर उन्हें रिपोर्ट सौंपी थी। सुवेंदु ने ट्वीट करके बताया कि बंगाल में चुनाव बाद हो रही हिंसा को रोकने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं, उसपर आगे चर्चा करने के लिए राज्यपाल से मुलाकात की है।

दिल्ली के बाद अब उत्तर बंगाल के सप्ताहव्यापी दौरे पर जाएंगे राज्यपाल

राज्यपाल जगदीप धनखड़ सोमवार से उत्तर बंगाल के सप्ताहव्यापी दौरे पर जाएंगे। राज्यपाल ने रविवार को खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 21 जून को दोपहर 1.40 बजे वे बागडोगरा पहुंचेंगे और वहां मीडिया से बातचीत करेंगे। इसके बाद वहां से दार्जिलिंग का रूख करेंगे। रास्ते में वे कर्सियांग में ठहरेंगे।गौरतलब है कि राज्यपाल शनिवार को ही दिल्ली के चार दिवसीय दौरे से बंगाल लौटे हैं और इसके एक दिन बाद ही उत्तर बंगाल का रुख कर रहे हैं। उस लिहाज से भी इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।

राज्यपाल ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दो-दो बार मुलाकात की थी और उन्हें बंगाल में विधानसभा चुनाव बाद हो रही हिंसा पर रिपोर्ट सौंपी थी। राज्यपाल दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी से भी मुलाकात की थी। वे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन से भी मिले थे और उनसे बंगाल में मानवाधिकार हनन के मामलों में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था। सूत्रों का कहना है कि राज्यपाल उत्तर बंगाल में चुनाव बाद हिंसा का हालात लेने जा रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी