अस्पताल की छत से मरीज ने लगाई छलांग, मौत

जागरण संवाददाता, कोलकाता : बेलियाघाटा आइडी अस्पताल की छत से मरीज ने छलांग लगा दी। इस हादसे मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 02:57 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 02:57 AM (IST)
अस्पताल की छत से मरीज ने लगाई छलांग, मौत
अस्पताल की छत से मरीज ने लगाई छलांग, मौत

जागरण संवाददाता, कोलकाता : बेलियाघाटा आइडी अस्पताल की छत से मरीज ने छलांग लगा दी। इस हादसे में मरीज की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एनआरएस अस्पताल भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कई दिनों से कोलकाता के बेलियाघाटा स्थित आइडी अस्पताल के मेडिसिन विभाग में उक्त मरीज का इलाज चल रहा था। जहां मंगलवार सुबह अस्पताल परिसर में रक्तरंजित अवस्था में पड़ा हुआ मिला। लोगों को नजर रोगी पर पड़ी तब उसे आपातकाल विभाग में उसका इलाज शुरू किया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीज कई दिनों से मानसिक अवसाद से ग्रसित था। इसी कारण उसने छत से छलांग लगाई है। लेकिन सोचने वाली बात है कि मरीज अस्पताल के छत तक पहुंचा कैसे? तथा किस वजह से उसने खुदकशी करने की कोशिश की? पुलिस इन सारे तथ्यों की खोज में जुट गई है। वहीं मृतक के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यह खुदकशी नहीं है। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी