अगले वर्ष हो सकता है छात्र संसद का चुनाव

जागरण संवाददाता कोलकाता बंगाल के विभिन्न कालेजों में अगले वर्ष छात्र संगठन चुनाव होने के आसार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 05:32 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:17 AM (IST)
अगले वर्ष हो सकता है छात्र संसद का चुनाव
अगले वर्ष हो सकता है छात्र संसद का चुनाव

जागरण संवाददाता, कोलकाता : बंगाल के विभिन्न कालेजों में अगले वर्ष छात्र संगठन चुनाव होने के आसार दिख रहे है। विभिन्न छात्र संगठनों से बातचीत के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने यह संकेत दिया है कि साल 2020 से कालेजों में छात्र संसद का चुनाव शुरू हो सकता है। बता दें कि राजय के कालेजों में 2016-17 शिक्षा वर्ष में अंतिम बार छात्र संसद का चुनाव हुआ था। इसके बाद से अब तक कोई चुनाव नहीं हुआ है। वहीं राज्य सरकार बंगाल के शिक्षण संस्थानों को राजनीति से मुक्त रखना चाहती थी। इसकेलिए वह सेंट जेवियर्स कॉलेज की तर्ज पर गैर राजनीतिक छात्र काउंसिल बनाना चाहती थी। वहीं राज्य सरकार के इस फैसले का सभी छात्र संगठनों ने जमकर विरोध किया था। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने सभी संगठनों से बातचीत कर उनकी राय जानी और संकेत दिया है कि आगामी वर्ष छात्र संसद का चुनाव हो सकता है।

chat bot
आपका साथी