पिता की डांट से नाराज छात्र ने पांचवें माले से कूदकर की खुदकशी

जागरण संवाददाता कोलकाता विधाननगर दक्षिण थानांतर्गत सॉल्टलेक के आइसी ब्लॉक में पढ़ाई के ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 09:51 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 09:51 AM (IST)
पिता की डांट से नाराज छात्र ने पांचवें माले से कूदकर की खुदकशी
पिता की डांट से नाराज छात्र ने पांचवें माले से कूदकर की खुदकशी

जागरण संवाददाता, कोलकाता : विधाननगर दक्षिण थानांतर्गत सॉल्टलेक के आइसी ब्लॉक में पढ़ाई के लिए पिता से मिली फटकार से नाराज एक किशोर द्वारा अपने आवास के पांचवे माले से कूद कर खुदकशी कर लिए जाने की घटना प्रकाश में आई है। मृतक की पहचान अमित कुमार सिन्हा के रूप में हुई है। 19 वर्षीय अमित सॉल्टलेक में ही केंद्रीय विद्यालय (केवी) स्कूल में 12वीं का छात्रा था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही संदिग्ध हालत में मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक सॉल्टलेक के आइसी ब्लॉक स्थित आवासीय मकान में अमित अपने माता-पिता के साथ रहता था। ठीक से पढ़ाई नहीं करने पर शुक्रवार की रात पिता सुजीत कुमार सिन्हा ने उसे डांट फटकार लगाई थी। रात 11 बजे अचानक अमित आवास के पांचवे माले से कूद गया। नीचे किसी भारी वस्तु के गिरने की आवाज सुनकर पिता सुजीत और मां तुरंत नीचे पहुंच गए। बेटे को खून से लथपथ होता देख वे लोग चीखने लगे। उनकी चीख सुन कर पड़ोसी भी पहुंच गए। आनन-फानन में अमित को स्थानीय एक गैरसरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात 3.15 बजे अमित ने दम तोड़ दिया। अंजन भंट्टाचार्य नामक एक पड़ोसी ने बताया कि कुछ माह पहले ही अमित अपने माता-पिता के साथ आवास में रहने आया था। यही कारण है कि पड़ोसियों से उनकी खूब अच्छी दोस्ती नहीं हो सकी थी। पड़ोसी ने यह भी बताया कि अमित काफी शांत स्वभाव का था। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया यह समझ नहीं पा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी