कोलकाता के गोघाट में आनलाइन गेम के चक्कर में छात्र ने की खुदकुशी

सुबह शुभदीप के माता-पिता ने देखा कि उसका शव फंदे से झूल रहा है। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से शुभदीप को आरामबाग महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुभदीप ने इसी साल उच्च माध्यमिक परीक्षा पास की थी।

By Priti JhaEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 09:42 AM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 10:06 AM (IST)
कोलकाता के गोघाट में आनलाइन गेम के चक्कर में छात्र ने की खुदकुशी
कोलकाता के गोघाट में आनलाइन गेम के चक्कर में छात्र ने की खुदकुशी

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। हुगली जिले के गोघाट थाना क्षेत्र के धुरेपुर गांव में आनलाइन गेम की लत में बुरी तरह फंसे एक छात्र ने खुदकशी कर ली।  मृतक शुभदीप घोषाल (21) के शव को पोस्टमार्टम के लिए आरामबाग महकमा अस्पताल भेजा गया है।  मृतक के घरवालों का कहना है कि मोबाइल आनलाइन गेम के खेल में हार-जीत के चक्कर में शुभदीप ने खुदकशी की है।  घटना के पीछे यही कारण है या फिर कुछ और, पुलिस इसका पता लगा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह शुभदीप के माता-पिता ने देखा कि उसका शव फंदे से झूल रहा है। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से शुभदीप को आरामबाग महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुभदीप ने इसी साल उच्च माध्यमिक परीक्षा पास की थी। वह आनलाइन गेम में इस तरह रमा हुआ था। कि न तो समय से खाता और न ही स्नान करता था। उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता था। कई बार गेम खेलने के लिए रुपये को लेकर उसे अपने परिजनों से भी झगड़ गया था। घरवालों का कहना है कि रात में छिपकर आनलाइन गेम खेलता था।

कलकत्ता विश्वविद्यालय करा रहा आशुतोष संग्रहालय की मरम्मत

कलकत्ता विश्वविद्यालय भारतीय कला पर केंद्रित अपने आशुतोष संग्रहालय की मरम्मत करा रहा है। यह संग्रहालय सदियों पुरानी मूर्तियों, चित्रों और पांडुलिपियों का नायाब खजाना है। कुलपति सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने कहा कि मरम्मत का कार्य अगले साल तक पूरा होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि टेराकोटा की ज्यादातर वस्तुओं और कलाकृतियों को ठीक से संग्रहित नहीं किया गया था। यहां की वस्तुओं को अब एक नियंत्रित तापमान पर रखा जाएगा और प्रत्येक पर डिजिटल प्रकाश पड़ने की व्यवस्था की जाएगी। इस संग्रहालय के बड़े हिस्से में 1940 के दशक में पश्चिम बंगाल के विभिन्न पुरातात्विक स्थलों चंद्रकेतुगढ़, तामलुक, पन्ना, तिल्दा, बानगढ़, महास्थानगढ़ और पहाड़पुर में खुदाई में मिली टेराकोटा की वस्तुएं शामिल हैं। यहां विख्यात चित्रकार जैमिनी रॉय, राजा राम मोहन राय, रवींद्रनाथ टैगोर और माइकल मधुसूदन दत्त द्वारा बनाए चित्र हैं। 

chat bot
आपका साथी