Kolkata Durga Puja: बंगाल में प्रतिमा विसर्जन के मामले में नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल के सख्त आदेश

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की गाइड लाइन और इस बाबत विभिन्न समयों पर दिए गए एनजीटी के आदेश के मद्देनजर कार्ययोजना बनायी गई। सभी पूजा कमेटियों को सख्ती के साथ अमल करना पड़ेगा। गंगा और अन्य वाटर बॉडिज को प्रदूषण से बचाने के लिहाज से यह फैसला लिया गया है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 10:08 AM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 10:08 AM (IST)
Kolkata Durga Puja: बंगाल में प्रतिमा विसर्जन के मामले में नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल के सख्त आदेश
प्रतिमा विसर्जन के बाबत एनजीटी के सख्त आदेश

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। प्रतिमा विसर्जन के मामले में नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) ने एक एक्शन प्लान बनाया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की गाइड लाइन और इस बाबत विभिन्न समयों पर दिए गए एनजीटी के आदेश के मद्देनजर यह कार्ययोजना बनायी गई है। सभी पूजा कमेटियों को इस पर सख्ती के साथ अमल करना पड़ेगा। गंगा और अन्य वाटर बॉडिज को प्रदूषण से बचाने के लिहाज से यह फैसला लिया गया है।

प्रशासन और पुलिस उन घाटों की पहचान करेगी जहां प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाना है। प्रत्येक प्रतिमा का विसर्जन निर्धारित समयसीमा के अंदर ही करना पड़ेगा जिसे प्रशासन और पुलिस ने तय कर दिया है। विसर्जन के लिए निर्धारित प्रत्येक घाट पर ठोस कचरे मसलन फूल, कपड़े और सजावट के अन्य सामान एक अलग स्थान पर एकत्र किए जाएंगे और उन्हें लारी या ट्रक से 24 घंटे के अंदर डंपिंग ग्राउंड में डालना पड़ेगा। सभी प्रमुख घाटों पर क्रेन, पैंटूम और बार्ज की व्यवस्था करनी पड़ेगी। प्रतिमा के विसर्जन के बाद उसे नदी से बाहर निकाल लेना पड़ेगा। इसके अलावा प्रतिमा के विसर्जन से पहले प्लास्टिक आदि के जो सरोसामान हैं उन्हें अलग कर लेना पड़ेगा। प्रत्येक पूजा कमेटी को एक घोषणापत्र देना पड़ा है जिसमें कहा गया है कि प्रतिमा के निर्माण में पीओपी और डाई एवं केमिकल रंगों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

समूचा बंगाल दुर्गोत्सव के रंग में रंग गया है। कोलकाता की सड़कों पर षष्ठी में ही जनसमुद्र उमड़ पड़ा। पिछले साल कोरोना महामारी की गंभीर स्थिति के कारण दुर्गापूजा पंडाल नहीं घूम पाने की कसर लोग इस बार पूरी करने को आमादा दिख रहे हैं। इस साल पिछली बार की तुलना में हालात बेहतर हैं इसलिए लोग बंगाल के सबसे बड़े पर्व का ज्यादा से ज्यादा लुफ्त उठाना चाह रहे हैं। षष्ठी के दिन कोलकाता के समस्त पूजा पंडालों में दर्शनार्थियों की भीड़ देखी गई। मोहम्मद अली पार्क, संतोष मित्र स्क्वायर, कालेज स्क्वायर, एकडालिया एवरग्रीन, बादामतल्ला आषाढ. संघ, सुरुचि संघ, अहिरीटोला सार्वजनीन, त्रिधारा सम्मिलनी, श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब, भवानीपुर 75 पल्ली, बालीगंज कल्चरल एसोसिएशन, कुम्हारटोली पार्क, जोधपुर पार्क, बोसपुकुर समेत विभिन्न पूजा पंडालों में लोगों का रेला उमड़ पडा़। 

chat bot
आपका साथी