West Bengal: मालदा में एसटीएफ ने अवैध हथियार कारखाने का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

West Bengal एसटीएफ ने मालदा जिला पुलिस के साथ मिलकर कालियाचक थाना क्षेत्र में अवैध हथियार कारखाने का भंडाफोड़ किया है। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके नाम मोहम्मद आजम और मोहम्मद फारूक आलम बताए गए हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 05:32 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 05:32 PM (IST)
West Bengal: मालदा में एसटीएफ ने अवैध हथियार कारखाने का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
मालदा में एसटीएफ ने अवैध हथियार कारखाने का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। West Bengal: पश्चिम बंगाल में कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मालदा जिला पुलिस के साथ मिलकर कालियाचक थाना क्षेत्र में अवैध हथियार कारखाने का भंडाफोड़ किया है। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके नाम मोहम्मद आजम (32) और मोहम्मद फारूक आलम (32) बताए गए हैं। दोनों मूल रूप से बिहार के मुंगेर के रहने वाले हैं और बंदूक बनाने में माहिर हैं। दोनों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। एसटीएफ की उपायुक्त आइपीएस अपराजिता रॉय ने रविवार सुबह इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 23 जनवरी को मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर कोलकाता पुलिस की एसटीएफ के अधिकारियों ने कालियाचक थाने के पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर हथियार कारखाने में छापामारी की और वहां से बड़ी तादाद में हथियार जब्त किए।

इंप्रोवाइज सेवेन एमएम सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, सात अद्र्धनिॢमत इंप्रोवाइज्ड सेवेन एमएम सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और लेथ मशीन समेत हथियार तैयार करने के कई सामान जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के साथ अन्य गैरजमानती धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं। जिस मकान में वह कारखाना चल रहा था, उसका मालिक फरार है। उसकी तलाश में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। वह सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा बताया जा रहा है। हथियार कारखाने को सील कर दिया गया है। गौरतलब है कि मालदा में इससे पहले भी अवैध हथियार तैयार करने के कई कारखानों का भंडाफोड़ हो चुका है और बहुत सी गिरफ्तारियां भी हुई हैं। पता चला है कि बांग्लादेश के आतंकी संगठनों को यहां तैयार होने वाले हथियारों की आपूर्ति की जाती है। इन कारखानों की फंडिंग भी बांग्लादेश से होती है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस इस मामले में हर पहलू की जांच कर रही है। शीघ्र ही इस मामले में कोई और बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी