परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने किया चार जेटियों का उद्घाटन

जागरण संवाददाता कोलकाता खस्ताहाल टाला ब्रिज पर वाहन सेवा ठप होने से परेशान वाहन मालिकों व विि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 09:17 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 09:17 AM (IST)
परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने किया चार जेटियों का उद्घाटन
परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने किया चार जेटियों का उद्घाटन

जागरण संवाददाता, कोलकाता : खस्ताहाल टाला ब्रिज पर वाहन सेवा ठप होने से परेशान वाहन मालिकों व विभिन्न वाहन संगठनों के प्रतिनिधियों संग सोमवार को राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी व उन्हें आश्वास्त किया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान निकाला जाएगा, ताकि परिवहन सेवा सुचारू तरीके से जारी रहे। वहीं बैठक में शामिल वाहन संगठनों के पदाधिकारियों ने यात्री सहूलियत को अतिरिक्त वाहन उतारने की बात कही। साथ ही ब्रिज के बंद होने से परेशान यात्रियों को राहत देने को राज्य सरकार की ओर से सरकारी बस, ऑटो व शटल के बाद अब अतिरिक्त लाच (स्टीमर) चलाने का फैसला किया गया है। इसी कड़ी में सोमवार को राज्य के परिवहन मंत्री ने बरानगर स्थित कुटीघाट से फेयरली तक यात्री सुविधा को बनकर तैयार हुए चार जेटियों का उद्घाटन किया। इस दौरान मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुए मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बीटी रोड से सटे इलाकों में रहने वाले लोग अब लाच से नदी पार कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि समस्या से निपटने के लिए चक्र रेल, मेट्रो रेल और पुलिस अधिकारियों के साथ भी उनकी बैठक की हुई है। जिसमें निर्णय लिया गया कि डनलप की विभिन्न रूटों पर 34 सीटों वाली 50 मिनी बसें चलाई जाएंगी। फिलहाल, उक्त रूट पर 28 बसें चल रही हैं। एक नवंबर से डनलप से 100 शटल बस सर्विस शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा इन इलाकों में ऑटो की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। साथ ही श्यामबाजार से बैरकपुर तक मैजिक गाड़ी चलाने की भी योजना है। उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग के अलावा लाच की फेरी बढ़ाने को सोमवार को बरानगर के कुटीघाट से फेयरली तक के लिए चार जेटियों को शुरू किया गया है। आगे इनकी संख्या बढ़ाकर दस की जाएगी, ताकि दैनिक यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। लांच सेवा सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक की होगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि टाला ब्रिज बंद होने से यात्रियों को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए ही इतनी सारी योजनाएं बनाई गई है। सरकार के मास्टर प्लान की वाहन चालक अनदेखी न कर सके, इसकी निगरानी के लिए मोटर वेहिकल्स इंस्पेक्टर गश्त लगाएंगे। बेलगछिया ट्रैफिक ट्रेनिंग ऑफिस में इस तरह के दस मोटर वेहिकल्स इंस्पेक्टरों की तैनाती की जाएगी। अतिरिक्त आटो चलाने को तैयार हुआ ऑटो संगठन राज्य परिवहन भवन में सोमवार को परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी संग बैठक में शामिल हुए ऑटो संगठन के पदाधिकारियों ने सिंघी मोड़ से श्यामबाजार के बीच अतिरिक्त ऑटो चलाने की बात कही। वहीं बताया कि फिलहाल इस रूट पर कुल 103 ऑटो चल रहे हैं और आवश्यकता पड़ने पर निर्धारित रूट पर वाहनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

chat bot
आपका साथी