राज्य सरकार ने प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जारी की अधिसूचना, बुधवार से आवेदन जमा लेने की प्रक्रिया शुरू

एक दिसंबर तक जमा किया जा सकता है आवेदन। ऑनलाइन आवेदन प्राथमिक शिक्षा पर्षद की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटडब्ल्यूबीबीपीइडॉटआर्ग के जरिए दाखिल करना होगा। करीब साढ़े 22000 प्रशिक्षण प्राप्त टेट उम्मीदवार हैं। उनमें से साढ़े 16000 पदों को भरा जाएगा।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 07:41 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 07:41 PM (IST)
राज्य सरकार ने प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जारी की अधिसूचना, बुधवार से आवेदन जमा लेने की प्रक्रिया शुरू
इस बाबत करीब ढाई लाख आवेदन जमा पड़ चुके हैं। शिक्षा विभाग तैयारी में जुटा हैं।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा पर अमल करते हुए प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य प्राथमिक शिक्षा पर्षद की ओर से जारी की गई इस अधिसूचना के मुताबिक 2014 में टेट पास करने वाले प्रशिक्षण प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 

एक दिसंबर तक आवेदन जमा किया जा सकता है

बुधवार से आवेदन जमा लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन चलेगी। एक दिसंबर तक आवेदन जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन प्राथमिक शिक्षा पर्षद की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटडब्ल्यूबीबीपीइडॉटआर्ग के जरिए दाखिल करना होगा।

टेट का रोल नंबर और अपनी जन्मतिथि भरनी होगी

वेबसाइट पर आवेदन जमा करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके 2014 में टेट का रोल नंबर और अपनी जन्मतिथि भरनी होगी। शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब साढ़े 22,000 प्रशिक्षण प्राप्त टेट उम्मीदवार हैं। 

नए सिरे से प्राथमिक टेट के लिए भी जल्द परीक्षा

उनमें से साढ़े 16,000 पदों को भरा जाएगा। दूसरी तरफ नए सिरे से प्राथमिक टेट के लिए भी बहुत जल्द परीक्षा होगी। इस बाबत करीब ढाई लाख आवेदन जमा पड़ चुके हैं। शिक्षा विभाग इसकी तैयारियों में  जोर-शोर से जुट गया है। 

बिहार की तरह बड़ा मुद्दा बनकर उभर सकता है 

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बंगाल में रोजगार बिहार की तरह बड़ा मुद्दा बनकर उभर सकता है इसलिए ममता सरकार इन तैयारियों में जुट गई है ताकि विपक्षी दल इसे चुनावी हथियार न बना सके।

chat bot
आपका साथी