Bengal Assembly Elections 2021: पीएम मोदी की ब्रिगेड रैली में सौरव गांगुली व मिथुन चक्रवर्ती के शामिल होने की अटकलें

Bengal Assembly Elections 2021 बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रसेनजीत चटर्जी के भी रैली में आने के कयास। सौरव गांगुली और अभिनेता मिठुन चक्रवर्ती के सात मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होने वाली प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने की एक बार फिर अटकलें तेज हो गई हैं।

By PRITI JHAEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 09:21 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 11:48 AM (IST)
Bengal Assembly Elections 2021: पीएम मोदी की ब्रिगेड रैली में सौरव गांगुली व मिथुन चक्रवर्ती के शामिल होने की अटकलें
पीएम मोदी की ब्रिगेड रैली में सौरव गांगुली व मिथुन चक्रवर्ती के शामिल होने की अटकलें

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) अध्यक्ष सौरव गांगुली और मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के सात मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने की एक बार फिर अटकलें तेज हो गई हैं। इन दोनों के अलावा बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रसेनजीत चटर्जी के भी रैली में आने की बातें हो रही हैं। बंगाल भाजपा के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य से जब सौरव के ब्रिगेड रैली में शामिल होने की संभावना को लेकर मंगलवार को सवाल किया गया तो उन्होंने कहा-'सुना है कि वे अभी आराम कर रहे हैं लेकिन वार्म अप के लिए नेट प्रैक्टिस करने आ ही सकते हैं।

बंगाल के सियासी गलियारे में इस बात की भी अटकलें हैं कि सौरव रैली में भाजपा का झंडा थाम सकते हैं। सौरव अथवा उनके परिवार के किसी सदस्य की तरफ से अबतक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। इसी तरह मिथुन व प्रसेनजीत की तरफ से भी इसे लेकर अब तक कोई बयान नहीं आया है। गौरतलब है कि सौरव के पिछले काफी समय से भाजपा में शामिल होने की अटकलें चलती आ रही थीं। उन्हें दिल का दौरा पडऩे व दो बार एंजियोप्लास्टी होने के बाद इन अटकलों पर विराम लगा था लेकिन अब फिर से ऐसी अटकलें जोर पकड़ रही हैं।

सौरव हालांकि कई बार साफ तौर पर कह चुके हैं कि उनकी राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है। सौरव एंजियोप्लास्टी के बाद से घर पर ही आराम कर रहे हैं। वे अहमदाबाद में भारत-इंग्लैंड के बीच हुए डे-नाइट टेस्ट मैच में भी शरीक नहीं हो पाए थे। दूसरी तरफ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मिथुन के मुंबई स्थित घर जाकर उनसे मुलाकात करने के बाद से उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें हैं। 

chat bot
आपका साथी