सौरव गांगुली ने विभिन्न अस्पतालों व गैर सरकारी संगठनों को 50 आक्सीजन कंसंट्रेटर दान किए

सौरव ने कहा- हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास खड़ा होना पड़ेगा। जितना अधिक हो सके अस्पतालों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाना होगा। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी सौरव ने कोरोना प्रभावितों की काफी मदद की थी। उन्होंने काफी परिमाण में चावल दान किया था।

By Priti JhaEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 09:52 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 09:52 AM (IST)
सौरव गांगुली ने विभिन्न अस्पतालों व गैर सरकारी संगठनों को 50 आक्सीजन कंसंट्रेटर दान किए
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना काल में मदद के लिए एक बार फिर सक्रिय हो उठे हैं। 'दादा' के नाम से मशहूर सौरव ने महानगर के विभिन्न अस्पतालों व गैर सरकारी संगठनों को 50 आक्सीजन कंसंट्रेटर दान किए हैं।

सौरव ने कहा-' हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास खड़ा होना पड़ेगा। जितना अधिक हो सके, अस्पतालों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाना होगा। गौरतलब है कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी सौरव ने कोरोना प्रभावितों की काफी मदद की थी। उन्होंने काफी परिमाण में चावल दान किया था।

सौरव की सहयोगी तानिया भट्टाचार्य ने बताया कि दादा ने एक संस्था से 50 आक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों व गैर सरकारी संगठनों को दान किया है। आगे और भी कंसंट्रेटर खरीदकर दान किए जाएंगे। 

chat bot
आपका साथी