West Bengal: श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह ने बंगाल में 3,900 करोड़ रुपये के एलएनजी टर्मिनल को दी मंजूरी

एसएमपी के चेयरमैन विनीत कुमार और हीरानंदानी समूह की कंपनी के सीईओ दर्शन हीरानंदानी ने समझौते पर किए हस्ताक्षर। श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट ने कहा कि कुकुराहटी में 3900 करोड़ रुपये की लागत वाली तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) टर्मिनल को अपनी मंजूरी दे दी है।

By PRITI JHAEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 08:59 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 09:07 AM (IST)
West Bengal: श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह ने बंगाल में 3,900 करोड़ रुपये के एलएनजी टर्मिनल को दी मंजूरी
श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह ने बंगाल में 3,900 करोड़ रुपये के एलएनजी टर्मिनल को दी मंजूरी

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट (एसएमपी) ने सोमवार को कहा कि उसने पूर्व मेदिनीपुर जिले में हुगली नदी के पास कुकुराहटी में 3,900 करोड़ रुपये की लागत वाली तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) टर्मिनल को अपनी मंजूरी दे दी है।

अधिकतम 50 लाख टन सालाना क्षमता वाला यह टर्मिनल एलएनजी भंडारण और रि-गैसिफिकेशन के लिए है। आधिकारिक बयान के अनुसार करीब 6,000 करोड़ रुपये के आर्थिक मूल्य वाली परियोजना सीधे तौर पर करीब 250 लोगों को और परोक्ष रूप से 750 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी।

एसएमपी के चेयरमैन विनीत कुमार और हीरानंदानी समूह की कंपनी बंगाल कंसेशन प्राइवेट लि के सीईओ दर्शन हीरानंदानी ने इस संदर्भ में समझौता ज्ञापन पर दस्तखत किए। श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह को पहले कोलकाता बंदरगाह के नाम से जाना जाता था।

बयान में कहा गया है कि परियोजना को पहले ही पर्यावरण मंजूरी मिल गई है और एसएमपी ने आपसी सहमति से तय नियम एवं शर्तों के आधार पर अपनी अनुमति दे दी है। यह परियोजना 38 एकड़ जमीन पर लगेगी जिसे हल्दिया विकास प्राधिकरण से अधिग्रहण किया गया है। परियोजना के जुलाई 2024 तक चालू करने का लक्ष्य है। परियोजना के चालू होने के साथ इससे जहाजों और नौकाओं को स्वच्छ ईंधन मिल सकेगा। यह पश्चिम बंगाल और आस-पास के राज्यों की जरूरतों को भी पूरा करेगा। 

chat bot
आपका साथी