अभिषेक बनर्जी की बैठक में नहीं पहुंचने पर सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती को कारण बताओ नोटिस

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी द्वारा बुलाई गई बैठक में हाजिर नहीं होने पर लोकभा सांसद नुसरत जहां ही नहीं उनके साथी सांसद व अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती को तृणमूल कांग्रेस की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 09:21 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 09:21 PM (IST)
अभिषेक बनर्जी की बैठक में नहीं पहुंचने पर सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती को कारण बताओ नोटिस
अभिषेक बनर्जी की बैठक में नहीं पहुंचने पर सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती को कारण बताओ नोटिस

राज्य ब्यूरो, कोलकाताः अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में रही सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां की मुश्किलें फिर से बढ़ती दिखाई दे रही है। मंगलवार को दिल्ली में तृणमूल महासचिव और सांसद तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी द्वारा बुलाई गई बैठक में हाजिर नहीं होने पर लोकभा सांसद नुसरत जहां ही नहीं उनके साथी सांसद व अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती को तृणमूल कांग्रेस की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। अभिषेक ने मंगलवार को दिल्ली में पार्टी के सभी सांसदों के साथ बैठक की थी। बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र के शेष दिनों में पार्टी के रणनीति का खाका तैयार किया गया।

सूत्रों के अनुसार पार्टी के सभी सांसदों को मौजूद रहने को कहा गया था। इसके बाद भी बैठक में शामिल नहीं होने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है। तृणमूल के सेकेंड इन कमान अभिषेक बनर्जी ने आज सुबह दिल्ली पहुंचे थे। पार्टी के दो राज्यसभा सदस्यों के निलंबन के विरोध में संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन चल रहा था।

तृणमूल अखिल भारतीय महासचिव पार्टी सांसदों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए। बाद में अभिषेक बनर्जी ने पार्टी सांसदों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि शीतकालीन सत्र के शेष दिनों में रणनीति बनाई गई है। सूत्रों के मुताबिक तृणमूल सांसद आने वाले दिनों में केंद्र के खिलाफ और मुखर होंगे। राष्ट्रीय राजनीति में तृणमूल और कांग्रेस आमने-सामने है।

chat bot
आपका साथी