School Bus Accident: चितपुर में स्कूल बस पलटी, 25 हुए जख्मी, चालक की हालत गंभीर

School Bus Accident in chitpur चितपुर में स्कूल बस के अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा जाने से बस पलट गई जिससे बस में सवार 25 लोग घायल हो गए थे।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 09:51 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 09:51 AM (IST)
School Bus Accident:  चितपुर में स्कूल बस पलटी, 25 हुए जख्मी, चालक की हालत गंभीर
School Bus Accident: चितपुर में स्कूल बस पलटी, 25 हुए जख्मी, चालक की हालत गंभीर

कोलकाता, जेएनएन। बच्चों को स्कूल लेकर जा रही तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े ट्रक को पास करते वक्त अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा कर पलट गई। घटना से बस सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। हादसे में घायल चालक व बच्चों समेत 25 लोगों को बस से बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया, जहां चालक की हालत गंभीर बताई गई है। दुर्घटना के बाद सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। क्रेन से बस को हटवा कर यातायात को सामान्य किया गया।

सूत्रों के अनुसार सोमवार सुबह करीब दस बजे एक स्कूल बस बच्चों को लेकर जा रही थी। उस समय चितपुर लॉक गेट के पास सड़क किनारे एक ट्रक में रेता भरा जा रहा था। ट्रक को पास करते वक्त बस अनियंत्रित होकर किनारे लगे एक विद्युत पोल से जा टकराई। इसके बाद सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद बच्चों में चीख पुकार मच गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। हादसे में स्कूली बच्चों और चालक समेत 25 लोग जख्मी हो गए। इनमें से चालक को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने घायलों को आरजी कर अस्पताल में पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ बच्चों को घर भेज दिया गया। जबकि 10 बच्चों और चालक को भर्ती कर लिया गया। दुर्घटना के बाद सड़क के दोनों ओर जाम जैसे हालात पैदा हो गए। पुलिस ने क्रेन से क्षतिग्रस्त बस को हटवा कर यातायात को सामान्य किया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।

नाबालिगों को कराया मुक्त, चार गिरफ्तार

भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे बागदा थानांतगर्गत इलाके से पुलिस ने देह व्यापार के जाल में फंसी दो नाबालिगों को मुक्त कराते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यौन उत्पीड़न से बचने के लिए दो नाबालिग देह व्यापार के जाल में फंसी दो नाबालिगों को मुक्त कराया गया। दोनों की उम्र 13 वर्ष है। उन्हें बांग्लादेश तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई। मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। ये दोनों शख्स खुद को लड़कियों के प्रेमी बता रहे थे। इनके नाम सबूज विश्वास और आलोक सरकार है। इधर, पूछताछ में नाबालिगों ने बताया कि शिक्षकों द्वारा लगातार यौन उत्पीड़न से लाचार होकर काम की तलाश में जा रही थी। उन्हें नहीं पता था कि हमें तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।

National Bird Day 2019: संरक्षण से मिला बसेरा, सुनाई देने लगी सुरीली चहचहाहट

chat bot
आपका साथी