ट्रेन में छूटे यात्री के बैग को आरपीएफ ने लौटाया

-आठ माह में राणाघाट आरपीएफ 20 बच्चों को परिजनों तक पहुंचाया जागरण संवाददाता, कोलक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 02:57 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 02:57 AM (IST)
ट्रेन में छूटे यात्री के बैग को आरपीएफ ने लौटाया
ट्रेन में छूटे यात्री के बैग को आरपीएफ ने लौटाया

-आठ माह में राणाघाट आरपीएफ 20 बच्चों को परिजनों तक पहुंचाया

जागरण संवाददाता, कोलकाता : लोकल ट्रेन में छूटे यात्री के बैग को आरपीएफ ने बरामद कर यात्री के सुपुर्द कर दिया। उधर, गत 8 माह में रेल परिसर से 20 बच्चों को बरामद कर उन्हें परिजनों तक पहुंचाने की भी उपलब्धि हासिल की। सूत्रों के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे शांतिपुर स्टेशन के प्लेटफार्म 1 पर 53121 अप लोकल के पहुंचने पर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल जे रजक ने ट्रेन की जांच शुरू की तो कोच संख्या इआर-50067 में सीट पर एक बैग पड़ा मिला। बैग को कब्जे में लेकर तलाशी ली गई तो उसके अंदर 35 हजार रुपये कीमत का एक आइपैड व नोट बुक मिला। इसके बाद नोटबुक में मिले मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो यात्री ने अपना नाम असीम मंडल निवासी उत्तर 24 परगना जिले के श्यामनगर थाना अंतर्गत मथुरापुर बताया। सूचना पर शांतिपुर स्टेशन पहुंचे यात्री द्वारा दिखाए गए आइडी का सत्यापन करने के बाद आरपीएफ ने बैग को उनके सुपुर्द कर दिया। उधर, राणाघाट आरपीएफ पोस्ट कमांडर असीम दास के निर्देश पर भटके व बिछुड़े बच्चों का रेस्क्यू करने के लिए चलाया गए अभियान में इसी वर्ष अप्रैल से नवंबर तक विभिन्न स्टेशनों से 20 बच्चों को बरामद कर परिजनों तक पहुंचाया गया।

chat bot
आपका साथी