रोटरी क्लब ने कोरोना मरीजों के लिए उत्तरपाड़ा नपा को दिए चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

रोटरी क्लब के सदस्यों ने नामखाना स्थित बालीयरी इलाके के मौसमी द्वीप के पास रहने वाले 350 असहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्रियां भी बांटीं। रोटरी क्लब ने कोरोना मरीजों के लिए उत्तरपाड़ा नपा को दिए चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

By Priti JhaEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 01:38 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 01:38 PM (IST)
रोटरी क्लब ने कोरोना मरीजों के लिए उत्तरपाड़ा नपा को दिए चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
रोटरी क्लब ने कोरोना मरीजों के लिए दिए चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए जरुरतमंदों की मदद के लिए रोटरी क्लब आफ कलकत्ता युवीज ने हुगली जिले की उत्तरपाड़ा-कोतरंग नगरपालिका को चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए हैं। क्लब के सदस्यों ने उत्तरपाड़ा-कोतरंग नगरपालिका के प्रशासक दिलीप यादव को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे।

दिलीप यादव ने बताया-'रोटरी क्लब द्वारा दिए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हमलोग नगरपालिका द्वारा संचालित महामाया शिशु अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रखेंगे। इस मशीन से जहां मरीजों के ऑक्सीजन का स्तर मापा जाता है, वहीं इसके सहारे मरीजों को ऑक्सीजन चढ़ाया जाता है। यह मशीन अपने आसपास की हवा से ऑक्सीजन संग्रह करता है। इससे कोरोना मरीजों के इलाज में सहूलियत होगी।'

इसके साथ ही रोटरी क्लब के सदस्यों ने नामखाना स्थित बालीयरी इलाके के मौसमी द्वीप के पास रहने वाले 350 असहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्रियां भी बांटीं। रोटरी क्लब की ओर से उन्हें चूडा़, गुड़, चावल, तेल, प्याज, मूडी़, बिस्कुट, मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि दिए गए। इसकी जानकारी क्लब के सदस्य पवन जैन एव शरद खटोर ने दी। 

chat bot
आपका साथी