Hooghly: चंदननगर फाइनेंस कंपनी में डकैती के समय लुटेरों ने पोर्टेबल जैमर का किया था इस्तेमाल

हुगली की एक गोल्‍ड लोन फाइनेंस कंपनी (Gold Loan Finance Company) में डकैती के लिए लुटेरों ने पोर्टेबल जैमर (Portable Jammer) का इस्‍तेमाल किया था। मंगलवार दोपहर इस फाइनेंस कंपनी में कुल चार हथियार बंद लुटेरे आए थे इन्‍होंने जैमर का इस्‍तेमाल करके लूटपाट की।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:14 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:14 AM (IST)
Hooghly: चंदननगर फाइनेंस कंपनी में डकैती के समय लुटेरों ने पोर्टेबल जैमर का किया था इस्तेमाल
गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में डकैती की घटना के समय लुटेरों ने पोर्टेबल जैमर का इस्‍तेमाल किया था

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। हुगली( Hooghly) जिले के चन्दननगर में एक गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी (Gold Loan Finance Company) के दफ्तर में मंगलवार को हुई डकैती की घटना के समय लुटेरों ने पोर्टेबल जैमर (Portable Jammer) का इस्‍तेमाल किया था ताकि लूटपाट के समय कोई भी मोबाइल पर बात ना कर सके। चंदननगर कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त अर्नव घोष ने एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंगलवार दोपहर इस फाइनेंस कंपनी में कुल चार हथियार बंद लुटेरे आए थे। उन्होंने जैमर का इस्‍तेमाल करके लूटपाट किया। चारों बिहार के रहने वाले हैं। अब तक तीन को पकड़ा गया है। एक की तलाश जारी है।

घोष ने कहा कि इनके पास से तीन बंदूक, 63 राउंड कारतूस, फाइनेंस कंपनी से लुटे हुए डेढ लाख रुपये तथा कुछ सोना बरामद किया गया। बताया गया कि जब घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे चंदननगर कमिश्नरेट के डीसी भिदित राज बूंदेश ने पुलिस आयुक्त अर्नव घोष से मोबाइल पर इस घटना की जानकारी देने के लिए बात करनी चाही तो उनका फोन नही लग रहा था। तभी पुलिस को लुटेरों के पास जैमर होने का संदेह हुआ। पुलिस का कहना है वीवीआइपी के काफिले में जो पोर्टेबल जैमर का प्रयोग किया जाता है, इन लुटेरों के पास से वैसा ही दो जैमर भी बरामद हुआ है।

मालूम हो मंगलवार दोपहर तीन बजे करीब चार हथियार बंद लुटेरे इस फाइनेंस कंपनी में ग्राहक बनकर आए थे। उसके बाद हथियार के बल पर लुटेरों ने अंदर लूटपाट मचाने के साथ फायरिंग करते हुए भागे निकले। पुलिस ने जोरदार अभियान चलाकर तीन लुटेरों को मंगलवार को ही पकड़ लिया था। बुधवार को इन्हें चंदननगर महकमा अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों को 12 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

chat bot
आपका साथी