कोलकाता में राइज प्रीमियर लीग 23 व 24 अक्टूबर को, टूर्नामेंट में 16 टीमें लेंगी हिस्सा, दो प्रदर्शनी मैच भी आयोजित होंगे

टूर्नामेंट के अलावा दो प्रदर्शनी मैच भी आयोजित होंगे। पहला प्रदर्शनी मैच रेजिनाज गर्ल्स एकेडमी और एफओएस की मेहमान टीम और दूसरा सदर्न समिति स्टेट स्पोर्ट्स एकेडमी और फेडरेशन आफ स्पोर्ट्स सिलेक्ट के बीच होगा। 16 टीमें 4 ग्रुपों में बंटी होंगी।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 04:43 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:53 PM (IST)
कोलकाता में राइज प्रीमियर लीग 23 व 24 अक्टूबर को, टूर्नामेंट में 16 टीमें लेंगी हिस्सा, दो प्रदर्शनी मैच भी आयोजित होंगे
23 व 24 अक्टूबर को कोलकाता के राजारहाट में राइज प्रीमियर लीग (आरपीएल) का आयोजन

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : मर्लिन ग्रुप की तरफ से 23 व 24 अक्टूबर को कोलकाता के राजारहाट में राइज प्रीमियर लीग (आरपीएल) का आयोजन किया जाएगा। यह एक कार्पोरेट फुटबाल लीग है, जिसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें टीसीएस, जेनपैक्ट, विप्रो, काग्निजेंट, एचएसबीसी, एचडीएफसी, ब्रिटिश टेलीकाम, पीडब्ल्यूसी, एफआइआइओबी, रेड एफएम, बिग एफएम, फ्रेंड्स एफएम, फीवर एफएम, नुवोको विस्टा कार्पोरेट लिमिटेड, वूडलैंड्स हॉस्पिटल और मर्लिन ग्रुप शामिल हैं। टूर्नामेंट के अलावा दो प्रदर्शनी मैच भी आयोजित होंगे।

पहला प्रदर्शनी मैच रेजिनाज गर्ल्स एकेडमी और एफओएस की मेहमान टीम और दूसरा सदर्न समिति स्टेट स्पोर्ट्स एकेडमी और फेडरेशन आफ स्पोर्ट्स सिलेक्ट के बीच होगा। 16 टीमें 4 ग्रुपों में बंटी होंगी। प्रत्येक ग्रुप में चार टीमें होंगी।बंगाल के चार पूर्व जाने-माने फुटबालर मानस भट्टाचार्य विश्वजीत भट्टाचार्य, प्रशांत बनर्जी और कृष्णेंदु राय एक-एक ग्रुप के मेंटर होंगे। मर्लिन ग्रुप के प्रबंध निदेशक साकेत मोहता ने बताया-'कोलकाता हमेशा से ही विभिन्न खेलों का होम ग्राउंड रहा है और फुटबाल बंगाल का सबसे मशहूर खेल है।

राज्य में खेल संबंधी पर्याप्त आधारभूत संरचना की कमी है। इसे दूर करने के लिए मर्लिन ग्रुप की तरफ से राइज स्पोर्ट्स रिपब्लिक टाउनशिप नामक आवासीय टाउनशिप की स्थापना की गई है, जहां क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन, स्क्वाश, टेनिस समेत विभिन्न खेलों के लिए बेहतरीन आधारभूत संरचना उपलब्ध है।'

उन्होंने आगे कहा-'हम बंगाल की युवा पीढी़ पर फोकस करना चाहते हैं। उन्हें खेलने के लिए प्लेटफार्म देना चाहते हैं। उनकी प्रतिभा को और निखारना चाहते हैं ताकि वे जीवन में आगे बढ सके।

टूर्नामेंट की ट्राफी व टीमों की जर्सियों के अनावरण के मौके पर साकेत मोहता, टीमों के मेंटर, बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री राइमा सेन समेत अन्य विशिष्ट जन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी