बंगाल में 24 घंटे में रिकॉर्ड 61 मरे व 2816 नए मामले आए, संक्रमितों का आंकड़ा 83 हजार के पार

बंगाल में कोरना का हर दिन रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड टूटने का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान बुधवार को एक बार फिर रिकॉर्ड 61 लोगों की मौत हुई है एवं रिकॉर्ड 2816 नए मामले आए हैं।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:50 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:50 PM (IST)
बंगाल में 24 घंटे में रिकॉर्ड 61 मरे व 2816 नए मामले आए, संक्रमितों का आंकड़ा 83 हजार के पार
बंगाल में 24 घंटे में रिकॉर्ड 61 मरे व 2816 नए मामले आए, संक्रमितों का आंकड़ा 83 हजार के पार

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में कोरना का हर दिन रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड टूटने का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान बुधवार को एक बार फिर रिकॉर्ड 61 लोगों की मौत हुई है एवं रिकॉर्ड 2816 नए मामले आए हैं। एक दिन में अब तक का यह सर्वाधिक मौतें व नए मामले हैं। एक दिन पहले मंगलवार को भी रिकॉर्ड 2752 नए मामले आए थे एवं 54 मौतें हुई थी। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 83 हजार को पार कर गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार संक्रमितों की कुल संख्या 83800 हो गई है जिनमें 22992 एक्टिव केस है। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 1846 हो गई है।हालांकि एक्टिव केसों की तुलना में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 58962 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2078 मरीजों को छुट्टी दी गई है। एक दिन पहले भी 2066 मरीजों को छुट्टी दी गई थी। रिकवरी रेट बढ़कर 70.36 फीसद हो गया है, जो एक दिन पहले 70.24 फीसद था। वहीं, पिछले 24 घंटे में जो रिकॉर्ड 61 मौतें हुई है उनमें कोलकाता में सर्वाधिक 25, उत्तर 24 परगना में 13, हावड़ा में 9, दक्षिण 24 परगना व दार्जिलिंग में 4-4 एवं अलीपुरद्वार, मालदा, हुगली, पूर्व बर्धमान, उत्तर दिनाजपुर व दक्षिण दिनाजपुर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

बंगाल में 10 लाख से ज्यादा नमूनों की हुई जांच 

इसके अलावा पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 24047 नमूनों की जांच हुई है।एक दिन पहले भी 22321 नमूनों की जांच हुई थी। इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 10,03,027 नमूनों की जांच हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि लगातार 19वें दिन राज्य में दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं एवं मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। एक दिन पहले मंगलवार को भी रिकॉर्ड 2752 नए मामले आए थे एवं 54 मौतें हुई थी।सोमवार को भी रिकॉर्ड 2716 नए मामले आए थे एवं 53 मौतें हुई थी। रविवार को भी रिकॉर्ड 2739 नए मामले आए थे एवं 49 मौतें हुई थी। 

उत्तर 24 परगना से सर्वाधिक 709 एवं कोलकाता से 665 नए मामले आए   

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पहली बार कोलकाता को पछाड़कर पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर 24 परगना जिले से सबसे ज्यादा 709 नए मामले सामने आए हैं। जिले में अब तक 18140 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 5037 एक्टिव केस है। इसके बाद कोलकाता से 665 नए मामले आए हैं। एक दिन पहले कोलकाता से 719 नए मामले आए थे। कोलकाता में संक्रमितों की कुल संख्या 25202 हो गई है, जिनमें 6781 एक्टिव केस है।कोलकाता में अबतक सर्वाधिक 860 लोगों की मौत हो चुकी है।इसके बाद हावड़ा से 293, दक्षिण 24 परगना से 131 एवं हुगली से 146 नए मामले आए हैं। हावड़ा में 8925 (2072 एक्टिव केस), दक्षिण 24 परगना में 5993 (1407 एक्टिव केस) एवं हुगली में 3939 (965 एक्टिव केस) हो गया है। इसके अलावा मालदा से 144, पूर्व मेदिनीपुर से 112, दक्षिण दिनाजपुर से 102, पश्चिम बर्धमान से 90, पूर्व बर्धमान से 70, नदिया से 63, दार्जिलिंग से 59, अलीपुरद्वार से 42, कूचबिहार से 44, जलपाईगुड़ी से 37, बांकुड़ा से 27, उत्तर दिनाजपुर से 14, बीरभूम से 13, पश्चिम मेदिनीपुर से 7 एवं पुरुलिया से 3 नए मामले सामने आए हैं।

chat bot
आपका साथी