RBI Guideline: बंधन बैंक के प्रमोटर ने 10, 600 करोड़ में 21 फीसद हिस्सेदारी बेची

बैंक ने 311 रुपये की फ्लोर प्राइस पर ओपन मार्केट में 33.74 करोड़ शेयरों की बिक्री की बैंक में अब प्रमोटर की हिस्सेदारी 60.95 फीसद से घटकर 40 फीसद हो गई

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:29 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 09:29 PM (IST)
RBI Guideline: बंधन बैंक के प्रमोटर ने 10, 600 करोड़ में 21 फीसद हिस्सेदारी बेची
RBI Guideline: बंधन बैंक के प्रमोटर ने 10, 600 करोड़ में 21 फीसद हिस्सेदारी बेची

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोलकाता स्थित निजी क्षेत्र के बंधन बैंक के प्रमोटर ने सोमवार को ओपन मार्केट में अपनी 21 फीसद हिस्सेदारी 10,600 करोड़ रुपये में बेच दी। आरबीआई की ओर से दिए गए दिशानिर्देशों के तहत बैंक के सीईओ तथा संस्थापक चंद्रशेखर घोष ने यह हिस्सेदारी बेची है। बैंक में अब उनकी हिस्सेदारी 60.95 फीसद से घटकर 40 फीसद हो गई है। सोमवार को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में बैंक की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। 

बताते चलें कि आरबीआई के नियमों के मुताबिक किसी भी वित्तीय संस्थान में किसी एक व्यक्ति की 40 फीसद से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं हो सकती। घोष की ओर से ऐसा न करने के चलते बीते साल आरबीआई ने बंधन बैंक की शाखाओं के विस्तार पर रोक लगा दी थी। बैंक ने ओपन मार्केट में 33.74 करोड़ शेयरों की बिक्री की। इन शेयरों की बिक्री के लिए 311 रुपये की फ्लोर प्राइस रखी गई थी। बैंक के एक प्रमोटर समूह बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स ने इन शेयरों की बिक्री की। हालांकि इन शेयरों को किसने खरीदा है, बैंक की ओर से इसकी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बाजार सूत्रों के मुताबिक क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गोल्डमैन सैक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज लिमिटेड ने बंधन बैंक की हिस्सेदारी खरीदी है।

बंधन बैंक द्वारा उसकी हिस्सेदारी बेचने के चलते बैंक के शेयरों की कीमत में आज भारी गिरावट देखने को मिली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बैंक के शेयर 10.52 फीसद गिरकर 308.80 रुपए पर बंद हुए। बैंक के लाइसेंसिंग नियमों के मुताबिक प्राइवेट बैंकों को अपनी स्थापना के तीन साल के भीतर प्रमोटर की हिस्सेदारी घटाकर 40 फीसद कर देनी पड़ती है। दस साल में यह हिस्सेदारी घटाकर 20 फीसद करनी होती है।

chat bot
आपका साथी