चिंताजनक: बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, फिर 976 नए मामले आए, 15 और लोगों की मौत

बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद राज्य में दिनों-दिन खराब होती जा रही है कोविड-19 की स्थिति कोलकाता से फिर सबसे ज्यादा 272 नए मामले आए बीते एक हफ्ते में संक्रमितों का आंकड़ा लगभग दोगुना हो गया है। पाजिटिविटी दर में भी तेज उछाल देखा गया है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:41 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 12:07 PM (IST)
चिंताजनक: बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, फिर 976 नए मामले आए, 15 और लोगों की मौत
बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद कोविड-19 की स्थिति दिनोंदिन खराब होती जा रही है और तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। बुधवार को राज्य में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के 976 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले की तुलना में 170 अधिक मामले हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।बंगाल में इससे पहले मंगलवार को 806 जबकि सोमवार को कोविड-19 के 805 नए मामले सामने आए थे। करीब 10 दिनों पहले यह संख्या 443 थी।

दुर्गापूजा के बाद राज्य में लगातार दशवें दिन नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 15,89,042 हो गई है, जिनमें से 15,61,973 लोग इस बीमारी से ठीक चुके हैं। कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 15 और लोगों के मरने से मृतकों की कुल संख्या 19,096 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोविड से कोलकाता में सबसे ज्यादा चार जबकि उत्तर 24 परगना जिले में तीन लोगों की मौत हुई है।

कोलकाता से फिर सबसे ज्यादा 272 नए मामले आए

गौरतलब है कि दुर्गा पूजा के दौरान कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश तथा राज्य सरकार की सख्ती के बावजूद भी कोलकाता तथा उसके आसपास के जिलों में कोरोना प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ गई थीं। लिहाजा दुर्गा पूजा बीतने के बाद से ही बंगाल में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।दैनिक संक्रमण के मामलों में हर दिन वृद्धि देखी जा रही है।

बीते एक हफ्ते में संक्रमितों का आंकड़ा लगभग दोगुना हो गया है। पाजिटिविटी दर में भी तेज उछाल देखा गया है। खासकर राजधानी कोलकाता व इसके पास के जिलों दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना व हावड़ा से हर दिन बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। कुल मामलों में लगभग 80 फीसद इन्हीं जिलों से हैं। बुधवार को भी संक्रमण के सबसे अधिक 272 नए मामले राजधानी कोलकाता में ही सामने आए हैं। एक दिन पहले भी कोलकाता से 248 नए मामले आए थे जबकि 10 दिन पहले यह संख्या 108 थी। इसके बाद उत्तर 24 परगना से 159 नए मामले सामने आए हैं।

इधर, राज्य में पाजिटिविटी दर में भी तेज उछाल देखा गया है। यह दुर्गा पूजा शुरू होने से पहले एक अक्टूबर को 1.79 फीसद थी जो 27 अक्टूबर को 2.25 फीसद पर पहुंच गई है। इधर, कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार की चिंताएं भी बढ़ा दी है। 

chat bot
आपका साथी