राजधानी एक्सप्रेस हाईजैक मामले में एनआइए की विशेष कोर्ट में छत्रधर महतो के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआइए) ने तृणमूल नेता व पूर्व माओवादी छत्रधर महतो के खिलाफ राजधानी एक्सप्रेस हाईजैक मामले में गुरुवार को आरोपत्र दाखिल कर दी। साल 2009 में जंगलमहल में भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को हाईजैक करने के साथ रेलकर्मियों को बंधक बना लिया गया था।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:22 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:22 PM (IST)
राजधानी एक्सप्रेस हाईजैक मामले में एनआइए की विशेष कोर्ट में छत्रधर महतो के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
एनआइए की विशेष कोर्ट में छत्रधर महतो के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

राज्य ब्यूरो, कोलकाताः राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआइए) ने तृणमूल नेता व पूर्व माओवादी छत्रधर महतो के खिलाफ राजधानी एक्सप्रेस हाईजैक मामले में गुरुवार को आरोपत्र दाखिल कर दी। साल 2009 में जंगलमहल में भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को हाईजैक करने के साथ रेलकर्मियों को बंधक बना लिया गया था। इसी मामले में एनआइए की विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई।

सूत्रों के मुताबिक इस मामले में 13 लोगों को आरोपित बनाया गया है। चार्जशीट में छत्रधर के अलावे मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात माओवादी कमांडर कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी और छत्रधर के भाई शशधर महतो का भी नाम है। इसमें छत्रधर महतो को मुख्य आरोपिता बताया गया है।

उल्लेखनीय है कि ममता सरकार ने विधानसभा चुनाव से कुछ माह पहले छत्रधर महतो की सजा हाई कोर्ट से कम कराकर जेल से रिहा कराया था, इसके बाद तृणमूल कांग्रेस की राज्य कमेटी में शामिल किया गया था। लेकिन 26 मार्च को जंगलमहल में चुनाव से ठीक पहले एनआइए ने महतो को गिरफ्तार कर लिया था। उसकी गिरफ्तारी के 180 दिनों के भीतर एनआइए ने चार्जशीट दाखिल की है।

इस चार्जशीट के कुल 50 पेज हैं। सूत्रों ने कहा कि छत्रधर सहित बाकी पर भारतीय दंड संहिता के अलावे गैरकानूनी गतिविधि निरोधी अधिनियम(यूएपीए) के तहत कार्रवाई की गई है। हालांकि महतो परिवार ने 26 मार्च की गिरफ्तारी को राजनीतिक प्रतिशोध बताया था। छत्रधर महतो पर राजधानी एक्सप्रेस को हाईजैक करने के अलावा माकपा नेता प्रबीर महतो की हत्या का भी आरोप है।

chat bot
आपका साथी