बारिश से राहत नहीं पर स्थिति सामान्य

सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल में पिछले चार दिनों से हो रही बारिश से लोगों को अभी राहत नहीं मिली है। हालाकि अभी तक पर स्थिति सामान्य बनी हुई है।

By Edited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 12:02 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 12:02 PM (IST)
बारिश से राहत नहीं पर स्थिति सामान्य
बारिश से राहत नहीं पर स्थिति सामान्य

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी।  सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल में पिछले चार दिनों से हो रही बारिश से लोगों को अभी राहत नहीं मिली है। हालाकि अभी तक पर स्थिति सामान्य बनी हुई है।

नगर निगम व सिलीगुड़ी महकमा प्रशासन परिस्थिति पर नजर रखे हुए हैं। सिलीगुड़ी महकमा शासक सिराज दानेश्यर ने बताया कि आपातकालीन स्थितियों के लिए पूरी तरह से प्रशासन तैयार है। हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। सिलीगुड़ी महकमा कार्यालय समेत नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न जगहों व फासीदेवा, माटीगाड़ा, खोरीबारी नक्सलबाड़ी व बागडोगरा समेत विभिन्न जगहों पर राहत सामग्री वितरण के लिए कैंप तैयार रखे गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर बिना किसी देर के राहत सामग्री पहुंचाई जा सके।

उन्होंने बताया कि महानंदा नदी समेत विभिन्न नदियों का लगातार मुआयना कराया जा रहा है। सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य का कहना है फिलहाल नगर निगम क्षेत्र में स्थिति सामान्य है। बारिश की वजह से कुछ सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। छोटे-छोटे ब्रिज डैमेज हुए हैं।

इससे करीब 10 करोड़ रुपये संपत्ति की नुकसान का अनुमान लगाया गया है। राज्य सरकार से क्षतिग्रस्त सड़कों व ब्रिजों के मरम्मत के लिए धनराशि मुहैया कराने के लिए पत्र लिखा गया है।

chat bot
आपका साथी