Kolkata Durga puja 2021: दुर्गापूजा में कोरोना के बढ़ते मामले रोकने में वरदान साबित हो सकती है बारिश

Kolkata Durga puja 2021 पूजा पंडालों में भारी भीड़ के साथ बंगाल में चुपके से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे बारिश होने पर लोग घरों से कम निकलेंगे जिससे कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका कम हो जाएगी

By Priti JhaEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 03:51 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 03:51 PM (IST)
Kolkata Durga puja 2021: दुर्गापूजा में कोरोना के बढ़ते मामले रोकने में वरदान साबित हो सकती है बारिश
दुर्गापूजा में कोरोना के बढ़ते मामले रोकने में वरदान साबित हो सकती है बारिश

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। Kolkata Durga puja 2021: दुर्गापूजा के पंडालों में हो रही भारी भीड़ के साथ बंगाल में चुपके से कोरोना के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना के 768 नए मामले सामने आए हैं। इसमें कोलकाता 180 मामलों के साथ शीर्ष पर है। दूसरे स्थान पर 126 मामलों के साथ उत्तर 24 परगना जिला है। हुगली, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना और नदिया जिले क्रमशः 73, 69, 56 और 35 मामलों के साथ तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इसपर गहरी चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि अगर इसी तरह मामले बढ़ते रहे तो कोरोना कि तीसरी लहर आने की आशंका कई गुना बढ़ जाएगी। इस बीच मौसम विभाग ने अष्टमी से दशमी तक कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना जताई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ जन स्वास्थ्य के लिहाज से इसे बेहद अच्छी खबर मान रहे हैं। उनका कहना है कि भारी बारिश से दुर्गापूजा का मजा भले किरकिरा हो सकता है लेकिन यह एक बडे़ संकट को टाल सकता है।

गौरतलब है कि अंडमान सागर में उत्पन्न हुए निम्न दबाव के कारण कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है। दक्षिण-पश्चिम मानसून बंगाल से लगभग विदा ले चुका है लेकिन एक के बाद एक निम्न दबाव की सृष्टि होने के कारण कोलकाता वह पासवर्ती जिलों में नियमित अंतराल पर बारिश का दौर जारी है। दुर्गापूजा के बाकी दिनों में बारिश होने पर लोग घरों से कम निकलेंगे। इससे भीड़ कम होगी और कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका काफी कम हो जाएगी। 

chat bot
आपका साथी