प्याज की बढ़ी कीमत के खिलाफ तृणमूल का विरोध-प्रदर्शन

प्याज की बढ़ी कीमत के खिलाफ रविवार को चांपदानी नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा के नेतृत्व में जुलूस निकाल स्थानीय तृणमूल नेताओं व समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 05:00 AM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:18 AM (IST)
प्याज की बढ़ी कीमत के खिलाफ तृणमूल का विरोध-प्रदर्शन
प्याज की बढ़ी कीमत के खिलाफ तृणमूल का विरोध-प्रदर्शन

संवाद सूत्र, हुगली : प्याज की बढ़ी कीमत के खिलाफ रविवार को चांपदानी नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा के नेतृत्व में जुलूस निकाल स्थानीय तृणमूल नेताओं व समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया गया। गले में प्याज की माला डाले तृणमूल समर्थकों ने बढ़ी कीमत के लिए केंद्र की मोदी सरकार को दोषी ठहराया। वहीं जुलूस को नपा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में घुमाया गया। मौके पर मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुए नपा चेयरमैन सुरेश मिश्रा ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज मोदी सरकार के शासनकाल में प्याज अनार, टमाटर सेव तथा लहसुन काजू के भाव बिक रहा है। सबका साथ, सबका विकास की बात करने वाली मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और विफलता के कारण ही महंगाई बढ़ रही है। यह सरकार केवल पूंजीपतियों का खयाल रखती है, इनका गरीबों से कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि आगे अगर प्याज की कीमत कम नहीं हुई तो हम बड़े स्तर पर आंदोलन को कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। जुलूस में चापदानी नपा के डिप्टी चेयरमैन विनय कुमार, पार्षद जितेंद्र सिंह समेत अन्य वार्डो के पार्षद व पार्टी समर्थक शामिल थे।

chat bot
आपका साथी